राजसमंद।जिले में अलग-अलग दुर्घटनाओं में सोमवार को चार लोगों की मौत हो गई। नाथद्वारा । नाथद्वारा में रविवार शाम मिराज फैक्ट्री के पास ट्रक ने मोटर साइकिल को टक्कर मार दी, इससे युवक की मौत हो गई। नाथद्वारा थाना अधिकारी अनिल मीणा ने बताया कि ओडच निवासी पप्पू (26) पुत्र हीरा लाल गायरी मोटरसाइकिल से उपली ओडन जा रहा था। सामने से आए ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्र्रामीणों ने उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे उदयपुर रेफर कर दिया। वहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। आमेट। आमेट में रविवार को विषाक्त पदार्थ खाने से अचेत हुई दो युवतियों ने सोमवार को इलाज के दौरान दम तोड दिया। रविवार को विषाक्त पदार्थ के सेवन से अचेत हुई दो युवतियों की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।आमेट थानाधिकारी गोपाल चंदेल ने बताया कि अंजना पुत्री कन्हैयालाल जीनगर व सविता पुत्री भंवरलाल टेलर ने देर शाम विषाक्त पदार्थ का खा लिया था। इलाज के दौरान सविता ने आर. के. राजकीय तथा अंजना ने उदयपुर स्थित एक चिकित्सालय में दम तोड दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए।ट्रैक्टर में बैठकर स्कूल जा रहा छात्र नीचे गिरादेवगढ। देवगढ में सोमवार को ट्रैक्टर में बैठकर स्कूल जा रहे छात्र की उछलकर नीचे गिरने से मौत हो गई। काकरोद गांव में सोमवार को ट्रैक्टर में बैठ कर सुबह स्कूल जा रहा भगवान सिंह (13) पुत्र दलपत सिंह राजपूत टै्रक्टर से उछल कर नीचे गिर गया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई।
No comments:
Post a Comment