राजसमन्द। ग्राम पंचायत भाटोली द्वारा नरेगा कार्यक्रम के अन्तर्गत निजी भूमि में मिट्टी डालकर सरकारी धन का दुरूपयोग करने को लेकर भाटोली निवासी चन्द्रशेखर देराश्री, सुरेशचन्द्र देराश्री ने जिला कलक्टर को पत्र लिख जांच की मांग की है। उन्होने बताया कि उनके निजी कुंए के फेराें पर 10 ट्रोली पत्थर पडे हुए है जिन पर ग्राम पंचायत ने बिना सहमति पत्थराें के चाराें तरफ मिट्टी डालकर दबा दिया है। देराश्री ने बताया कि कुएं में पानी नहीं होने से वर्तमान में यह फेरा काम नहीं आ रहा है। पानी आने पर इस फेरे की आवश्यकता रहेगी। ग्राम पंचायत के इस कृत्य से सरकारी धन का दुरूपयोग तथा स्थानीय लोगाें को नुकसान उठाना पड रहा है।
No comments:
Post a Comment