पुलिस ने ढूंडी पिटवाई फिर भी नहीं हो पाई शिनोत
राजसमन्द। जिले के केलवा ग्राम पंचायत के देवतलाई के समीप एक खेत में सोमवार रात को अज्ञात महिला का संदिग्ध हालत में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक डॉ नितीन दीप बलगन एवं पुलिस दल मौके पर पहुंचा। घटना स्थल का मंगलवार दिन में एफएसएल टीम, डॉग स्क्वायड व पुलिस ने गहनता से निरीक्षण किया। अज्ञात महिला की शिनाख्तगी के लिए पुलिस आसपास के गांवो में ढूंडी भी पिटवाई लेकिन अब तक उसकी शिनाख्तगी नहीं हो पाई है। शव तीन से चार दिन पुराना होने तथा काफी सड जाने से पोस्टमार्टम के उपरांत अंतिम संस्कार करवा दिया गया।
पुलिस ने बताया कि सोमवार रात को सूचना मिली कि देवतलाई में केलवा निवासी स्वर्गीय गोवर्ध्दन पालीवाल के वीरान खेत मेंे एक महिला का शव पडा है जिस पर थानाधिकारी महावीर शर्मा, एएसआई रतनसिंह, भंवरसिंह व पुलिस दल मौके पर पहुंचा और शव को कब्जे में लिया। महिला की प्रथम दृष्टया हत्या होने की खबर मिलने पर पुलिस अधीक्षक नितीन दीप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वासुदेव भट्ट, वृत्ताधिकारी चंद्रप्रकाश शर्मा भी मौके पर पहुंचे और घटना स्थान का बारीकी से निरीक्षण कर पुलिस दल को आवश्यक निर्देश दिए।
मंगलवार सुबह घटनास्थल पर साक्ष्य एकत्रित करने के लिए एमओबी टीम, एफएसएल टीम व डॉग स्क्वायड की भी मदद ली गई। सूत्राें ने बताया कि शव के सड जाने की वजह से डॉग स्क्वायड भी नकारा साबित हुआ। पुलिस अधीक्षक नितीन दीप ने बताया कि मृतका की उम्र करीब 35-40 वर्ष है7 शव करीब तीन-चार दिन पुराना है। मृतका ने हरे रंग का घाघरा ब्लाउज पहन रखा है हरे कलर की साडी गले में लपेटी हुई है जिसके ललाट पर लाल बडी बिन्दीया है दोनो हाथों में एक-एक लाल रंग की चुडियां पैराें में एक एक अंगुली के अन्दर सफेद ताम्बे की लाल नगीना युक्त बिछिया, दाहिने हाथ पहली अंगुली में एक पितल की लाल नगीना युक्त अंगुठी पहनी हो गले में दशामाता की वेल तुलसी मणिया लगा हुआ जिसके पास दो शेफ्टी पीन लगा रखी है। छोटे काले मोती की तीन बडी माला दो लडिया रेंशमी काला डोरा पहना हुआ है, घाघरे के नाडे में एक लकडी का छल्ला जिस पर अंग्रेजी में अमीत लिखा हुआ हैे उसके साथ दो छोटी-छोटी चाबियां लगी हुई है एक चाबी पर सुपर एवं दूसरी तरफ इंडिया लिखा हुआ है।
पुलिस ने ढूंडी पिटवाई : देवतलाई में मिले अज्ञात महिला के शव की शिनाख्त के लिए धांयला, मोखमपुरा, केलवा, मादडी, पूठिया, मांडावाडा सहित आसपास के गांवों में डूंडी पिटवाई गई। पुलिस की मुनादी सुनकर काफी लोग शिनाख्त के लिए पहुंचे मगर शिनाख्त नहीं कर पाए।
चेहरा देखकर डर गए : आसपास के गावाें से महिला की शिनाख्तगी के लिए पहुंचे ग्रामीणों ने महिला का वीभत्स चेहरा देखा तो डर गए। स्थानीय शंकरलाल के अनुसार चेहरा काफी डरावना होने से उसने आंखे बन्द कर ली।
मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम : पुलिस ने अज्ञात महिला का पोस्टमार्टम करवा शव ग्राम पंचायत केलवा के माध्यम से अंतिम संस्कार कर दिया गया।
राजसमन्द। जिले के केलवा ग्राम पंचायत के देवतलाई के समीप एक खेत में सोमवार रात को अज्ञात महिला का संदिग्ध हालत में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक डॉ नितीन दीप बलगन एवं पुलिस दल मौके पर पहुंचा। घटना स्थल का मंगलवार दिन में एफएसएल टीम, डॉग स्क्वायड व पुलिस ने गहनता से निरीक्षण किया। अज्ञात महिला की शिनाख्तगी के लिए पुलिस आसपास के गांवो में ढूंडी भी पिटवाई लेकिन अब तक उसकी शिनाख्तगी नहीं हो पाई है। शव तीन से चार दिन पुराना होने तथा काफी सड जाने से पोस्टमार्टम के उपरांत अंतिम संस्कार करवा दिया गया।
पुलिस ने बताया कि सोमवार रात को सूचना मिली कि देवतलाई में केलवा निवासी स्वर्गीय गोवर्ध्दन पालीवाल के वीरान खेत मेंे एक महिला का शव पडा है जिस पर थानाधिकारी महावीर शर्मा, एएसआई रतनसिंह, भंवरसिंह व पुलिस दल मौके पर पहुंचा और शव को कब्जे में लिया। महिला की प्रथम दृष्टया हत्या होने की खबर मिलने पर पुलिस अधीक्षक नितीन दीप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वासुदेव भट्ट, वृत्ताधिकारी चंद्रप्रकाश शर्मा भी मौके पर पहुंचे और घटना स्थान का बारीकी से निरीक्षण कर पुलिस दल को आवश्यक निर्देश दिए।
मंगलवार सुबह घटनास्थल पर साक्ष्य एकत्रित करने के लिए एमओबी टीम, एफएसएल टीम व डॉग स्क्वायड की भी मदद ली गई। सूत्राें ने बताया कि शव के सड जाने की वजह से डॉग स्क्वायड भी नकारा साबित हुआ। पुलिस अधीक्षक नितीन दीप ने बताया कि मृतका की उम्र करीब 35-40 वर्ष है7 शव करीब तीन-चार दिन पुराना है। मृतका ने हरे रंग का घाघरा ब्लाउज पहन रखा है हरे कलर की साडी गले में लपेटी हुई है जिसके ललाट पर लाल बडी बिन्दीया है दोनो हाथों में एक-एक लाल रंग की चुडियां पैराें में एक एक अंगुली के अन्दर सफेद ताम्बे की लाल नगीना युक्त बिछिया, दाहिने हाथ पहली अंगुली में एक पितल की लाल नगीना युक्त अंगुठी पहनी हो गले में दशामाता की वेल तुलसी मणिया लगा हुआ जिसके पास दो शेफ्टी पीन लगा रखी है। छोटे काले मोती की तीन बडी माला दो लडिया रेंशमी काला डोरा पहना हुआ है, घाघरे के नाडे में एक लकडी का छल्ला जिस पर अंग्रेजी में अमीत लिखा हुआ हैे उसके साथ दो छोटी-छोटी चाबियां लगी हुई है एक चाबी पर सुपर एवं दूसरी तरफ इंडिया लिखा हुआ है।
पुलिस ने ढूंडी पिटवाई : देवतलाई में मिले अज्ञात महिला के शव की शिनाख्त के लिए धांयला, मोखमपुरा, केलवा, मादडी, पूठिया, मांडावाडा सहित आसपास के गांवों में डूंडी पिटवाई गई। पुलिस की मुनादी सुनकर काफी लोग शिनाख्त के लिए पहुंचे मगर शिनाख्त नहीं कर पाए।
चेहरा देखकर डर गए : आसपास के गावाें से महिला की शिनाख्तगी के लिए पहुंचे ग्रामीणों ने महिला का वीभत्स चेहरा देखा तो डर गए। स्थानीय शंकरलाल के अनुसार चेहरा काफी डरावना होने से उसने आंखे बन्द कर ली।
मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम : पुलिस ने अज्ञात महिला का पोस्टमार्टम करवा शव ग्राम पंचायत केलवा के माध्यम से अंतिम संस्कार कर दिया गया।
No comments:
Post a Comment