Tuesday, April 7, 2009

हनुमान जयंती महामहोत्सव को लेकर बैठक

राजसमन्द। श्री बालाजी धाम उमराया केलवा में आगामी नौ अप्रेल को आयोजित हनुमान जयंती महामहोत्सव की तैयारी को लेकर मंगलवार को जलचक्की रोड स्थित वृंदावन गार्डन में बाबुलाल, महेन्द्र कोठारी की अध्यक्षता में बैठक हुई। कार्यक्रम संयोजक महेन्द्र कोठारी ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बैठक में विभिन्न समितियाें का गठन किया गया जिसमें प्रमुख रूप से प्रसाद वितरण समिति, मंच व्यवस्था समिति, पांडाल, स्वागत, जल वितरण, लाईट व्यवस्था आदि समितियाें का गठन करके व्यवस्था जिम्मेदारी कैलाश जोशी, भानु पालीवाल, तनसुख बोहरा, प्रदीप पालीवाल, दिनेश पालीवाल, विद्यार्थी परिषद, वन्दे मित्र मंडल, तेरापंथ युवक परिषद, ललित चोरडिया, लवेश मादरेचा, किशोर गुर्जर, राजेश चौधरी एवं रॉयल गु्रप आदि को सौंपी।
बैठक में कमलेश कोठारी, सत्यनारायण पूर्बिया, कमलेश हिंगड, ओम पारीक, पवन सुरोलिया, कैलाश बोल्या, नर्बदा शंकर पालीवाल, जगदीश पालीवाल, मोहन कुमावत, गिरिराज सोनी, सुभाष कोठारी आदि उपस्थित थे।
विश्व स्वास्थ्य दिवस पर छात्राें को दी स्वस्थ रहने की जानकारी
राजसमन्द। जवाहर नवोदय विद्यालय राजसमन्द में विश्व स्वास्थ्य दिवस पर डॉ अनमोल पगारिया ने छात्र-छात्रआें को स्वस्थ कैसे रहें विषय पर वार्ता प्रस्तुत की। कार्यक्रम के प्रारंभ में प्राचार्य जी. कृष्णा राव ने मुख्य अतिथि डॉ अनमोल पगारिया का अभिनंदन किया। प्राचार्य ने दैनिक दिनचर्या में स्वस्थ रहने के लिए छात्र-छात्राआें को योग का महत्व बताया। इसके उपरांत मुख्य अतिथि ने छात्र-छात्राआें से धुम्रपान से होने वाली बीमारी, अधिक मिर्च मसाला खाने से, तनाव से, मौसम बदलाव, धैंधा से बचने तथा चिकन पॉक्स, मधुमेह, दमा, केंसर जेसी बीमारियाें की जानकारी दी।

No comments: