Tuesday, April 21, 2009

परशुराम जयंती को लेकर प्रचार-प्रसार शुरू

राजसमन्द। ब्राह्मण समाज राजसमन्द के तत्वावधान में आगामी 26 अप्रेल को मनाए जा रहे परशुराम जयंती महोत्सव के तहत टोलियां बनाकर व्यापक सम्पर्क एवं तैयारियां प्रारंभ कर दी है। पालीवाल समाज के हरगोविन्द पालीवाल, सनाढय समाज के प्रमोद सनाढय, दाधीच समाज के मधुसूदन व्यास, पूर्बिया ब्राह्मण के रामचन्द्र पूर्बिया, सत्यनारायण पूर्बिया, गौड समाज के सुरेश चन्द्र जोशी, नन्दवाना समाज के चंचल सनाढय, गुर्जर गौड समाज के कमल गौड, महेश चन्द्र जोशी, औदित्य समाज के गोविन्द औदित्य, श्रीमाली समाज के दिनेश श्रीमाली, घनश्याम श्रीमाली, खण्डेलवाल समाज के हरिप्रकाश, देराश्री समाज के फतहलाल, राजेन्द्र देराश्री ने अपने अपने स्तर पर अलग अलग टोलियां बनाकर महोत्सव को लेकर व्यापक सम्पर्क व तैयारियां प्रारंभ कर दी है तथा सभी समाज अलग अलग बैठक आयोजित कर महोत्सव की तैयारी में जुट गए है। टोलियाें मेंं महिलाआ पुरूषा, युवा, युवतिया की अलग अलग टोलियां बनाई गई है जो अपनी अपनी टोलिया के साथ प्रचार प्रसार में लग गए हैं।

No comments: