राजसमन्द। राजस्थान के समस्त कृषि भूमि के स्वामित्व के रिकार्ड जमाबन्दी के रूप में कम्प्युटर पर उपलब्ध है। जिन्हें निजी क्षेत्र में कार्यरत साइबर केफे को जमाबन्दी से नकले जारी कने के लिए लाइसेंस देकर अधिकृत करने के आवेदन 25 अप्रेल तक जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के भू अभिलेख शाखा में आमंत्रित किए है। जिला कलक्टर ओंकार सिंह ने बताया कि इसके लिए लाइसेंस फीस एक हजार रुपए प्रथम वर्ष के लिए होगी। साइबर केफे नकल देने की फीस 20 रुपए अधिकतम लेने के लिए अधिकृत होगा। सिंह ने बताया कि इच्छुक साइबर केफे आवेदक प्रार्थना पत्र के साथ एक वर्ष की लाइसेंस फीस बैंक ड्राफ्ट या चालान के द्वारा जमा कराई जा सकती है। बैंक ड्राफ्ट जिला कलक्टर भू अभिलेख राजसमन्द के नाम से अथवा चालान मद 0029 भू-राजस्व 800 प्राप्तियां 12 अन्य मद (लाइसेंस फीस) जमा कराए जा सकते हैं। अधिक जानकारी कलेक्ट्रेट के भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त की जा सकती है।
No comments:
Post a Comment