राजसमन्द। एक हजार रुपए नहीं देना एक व्यक्ति को तब महंगा साबित हुआ जब परिचितों ने न केवल उसकी दो बार धुनाई अपितु जान से मारने की धमकी दे दी। इस सम्बन्ध में राजनगर थाने में तीन जनों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।
पुलिस के अनुसार गोवल्या मादडी निवासी मोहन लाल पुत्र इंद्रलाल भील ने थाने में रिपोर्ट दी कि बुधवार दिन में वह पीपरडा स्थित सोना मार्बल पर कटिंग का कार्य कर रहा था तभी गोवल्या निवासी भैरू सिंह पुत्र भीम सिंह, करण सिंह व भगवत सिंह वहां आए और एक हजार रुपए मांगे। उस वक्त रुपए नहीं होने से तीनों को इनकार दिया इससे वह गुस्से हो गए और उन्होंने जातिगत अपशब्द कहते हुए मारपीट शुरू कर दी। जिस पर आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कर उसे छुड़ाया। रात को जब वह घर पहुंचा तो उक्त तीनों वापस उसके घर में लट्ठ लेकर घुस गए और मारपीट करने लगे शोर सुनकर पड़ौसियों ने बीच बचाव किया लेकिन तीनों ने उसे जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस के अनुसार गोवल्या मादडी निवासी मोहन लाल पुत्र इंद्रलाल भील ने थाने में रिपोर्ट दी कि बुधवार दिन में वह पीपरडा स्थित सोना मार्बल पर कटिंग का कार्य कर रहा था तभी गोवल्या निवासी भैरू सिंह पुत्र भीम सिंह, करण सिंह व भगवत सिंह वहां आए और एक हजार रुपए मांगे। उस वक्त रुपए नहीं होने से तीनों को इनकार दिया इससे वह गुस्से हो गए और उन्होंने जातिगत अपशब्द कहते हुए मारपीट शुरू कर दी। जिस पर आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कर उसे छुड़ाया। रात को जब वह घर पहुंचा तो उक्त तीनों वापस उसके घर में लट्ठ लेकर घुस गए और मारपीट करने लगे शोर सुनकर पड़ौसियों ने बीच बचाव किया लेकिन तीनों ने उसे जान से मारने की धमकी दी।
No comments:
Post a Comment