राजसमन्द। जिले के खीमाखेड़ा गांव में मस्टररोल चैक करने के मामले में एक व्यक्ति की पिटाई कर अपहरण करने के आरोप में 15 लोगों के खिलाफ राजनगर थाने में मामला दर्ज हुआ है।
पुलिस के अनुसार खीमाखेड़ा निवासी शंकर लाल पुत्र नाना लाल रेगर ने सरियामगरी नाथद्वारा निवासी दिनेश गोस्वामी पुत्र चम्पालाल गोस्वामी, प्रकाश गोस्वामी सहित 15 लोगों के खिलाफ मारपीट करने की रिपोर्ट दी। शंकर के अनुसार गुरुवार सुबह उसका भाई रमेश खीमाखेड़ा गांव में चल रहे कार्य पर मेट भगवती गायरी से मस्टररोल मांग कर उसकी जांच की जिसमें श्रमिकों के फर्जी नाम अंकित किए हुए मिले। इस पर मेट व अन्य लोग गुस्से हो गए और रमेश की पिटाई कर दी। शंकर के अनुसार इस घटना के बाद वह पीपरड़ा चुंगीनाका पर अपने कार्य स्थल पर आ गया। कुछ देर बाद दिनेश गोस्वामी ने उसे फोन कर उसे पीपरड़ा बुलाया जहां पहले से दिनेश, प्रकाश मौजूद थे दोनों ने उसके साथ मारपीट करते हुए बड़ारडा ले गए और वहां दिनेश व प्रकाश सहित 15 लोगों ने उसके साथ मारपीट की। इधर रमेश के साथ हुई मारपीट पर नाथद्वारा थाने में भी मामला दर्ज हुआ है।
पुलिस के अनुसार खीमाखेड़ा निवासी शंकर लाल पुत्र नाना लाल रेगर ने सरियामगरी नाथद्वारा निवासी दिनेश गोस्वामी पुत्र चम्पालाल गोस्वामी, प्रकाश गोस्वामी सहित 15 लोगों के खिलाफ मारपीट करने की रिपोर्ट दी। शंकर के अनुसार गुरुवार सुबह उसका भाई रमेश खीमाखेड़ा गांव में चल रहे कार्य पर मेट भगवती गायरी से मस्टररोल मांग कर उसकी जांच की जिसमें श्रमिकों के फर्जी नाम अंकित किए हुए मिले। इस पर मेट व अन्य लोग गुस्से हो गए और रमेश की पिटाई कर दी। शंकर के अनुसार इस घटना के बाद वह पीपरड़ा चुंगीनाका पर अपने कार्य स्थल पर आ गया। कुछ देर बाद दिनेश गोस्वामी ने उसे फोन कर उसे पीपरड़ा बुलाया जहां पहले से दिनेश, प्रकाश मौजूद थे दोनों ने उसके साथ मारपीट करते हुए बड़ारडा ले गए और वहां दिनेश व प्रकाश सहित 15 लोगों ने उसके साथ मारपीट की। इधर रमेश के साथ हुई मारपीट पर नाथद्वारा थाने में भी मामला दर्ज हुआ है।
No comments:
Post a Comment