राजसमन्द। राजसमन्द संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी गोपालसिंह शेखावत ने रविवार को राजसमन्द तहसील के विभिन्न गांवो का दौरा किया एवं कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। शेखावत ने गांव गांव जाकर युपीए सरकार द्वारा चालाई गई कल्याणकारी योजनाओ के बारे में जानकारी देते हुए नरेगा योजना, प्रधानमंत्री सडक योजना के तहत गांव गांव में पक्की सडक बनी है, विद्युतीय योजना के तहत हर गांव व ढाणी तक सरकार की मंशा रही है कि वहां बिजली पहुंचे। पसूंद में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रमजान खान के नेतृत्व में गोपाल सिंह शेखावत को सिक्कों से तौला गया। नगर काग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सनाढय ने बताया कि इसके अलावा शेखावत बडारडा, पीपरडा, फरारा, धनवल, कानादेव का गुडा, दोवड, साकरोदा, सुन्दरचा, मियारी, केलवा, बामन टुकडा आदि ग्राम पंचायताें पर गए। दोरे पर शेखावत के साथ जिला कांग्रेस अध्यक्ष व जिला प्रमुख नारायणसिंह भाटी, हरिसिंह राठौड, गुणसागर कर्णावट, रघुवीरसिंह राठौड,जिला कांग्रेस मीडिया अध्यक्ष हरिवल्लभ पालीवाल, जिला कांग्रेस प्रवक्ता अतुल पालीवाल, रमजान खान पठान, पूर्व विधायक बंशीलाल गहलोत, नपा प्रतिपक्ष नेता चुन्नीलाल पंचोली, पार्षद मांगीलाल टांक, ओबीसी जिलाध्यक्ष नारायणलाल तेली, शंकर गुर्जर, रामलाल गुर्जर, प्रभुसिंह राठौड, खूमसिंह राठौड, सेवा दल संगठक शिवलाल लोहार सहित कई पार्टी पदाधिकारी थे।शेखावत आज कुंभलगढ के दौरे पर : राजसमन्द संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी गोपालसिंह शेखावत सोमवार को कुंभलगढ विधायक गणेशसिंह परमार के साथ कुंभलगढ की ग्राम पंचायताें का चुनावी दौरा करेंगे। एडवोकेट अतुल पालीवाल ने बताया कि दौरे पर शेखावत के साथ पूर्व प्रधान किशनलाल गुर्जर, पूर्व उप प्रधान चुन्नीलाल पालीवाल, लालसिंह परमार के अलावा कई पदाधिकारी साथ रहेंगे।
No comments:
Post a Comment