Sunday, April 12, 2009

साध्वी चारित्रप्रभा का चातुर्मास कांकरोली में

राजसमन्द। श्रमण संघीय महामंत्री सौभाग्य मुनि एवं मेवाड प्रवर्तक मदन मुनि की प्रेरणा एवं श्री संघ कांकरोली के प्रयास से साध्वी उप प्रवर्तिका चारित्रप्रभा, सेवाभावी विनयप्रभा, डॉ रूचिका, डॉ राजश्री, आभाश्री एवं साध्वी महिमा का आगामी वर्षाकाल कांकरोली स्थित महावीर भवन में होगा। अखिल भारत वर्षीय श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन कान्फ्रेंस राजस्थान प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट कैलाश चन्द्र बोल्या ने बताया कि उदयपुर स्थित तारक गुरू ग्रन्थालय में उपाध्याय पुष्कर मुनि की जयंती समारोह के अवसर पर उक्त चातुर्मास की घोषणा राष्ट्र सन्त गणेश मुनि शास्त्री ने प्रवचन के पश्चात की। इस अवसर पर कांकरोली श्री संघ को आशीर्वाद देते हुए गणेश मुनि ने कहा कि जहां सामाजिक सरोकार एवं सामाजिक प्रतिबध्दता का अभाव दिनोदिन परिलक्षित हो रहा है ऐसे में कांकरोली श्री संघ के सदस्याें के आत्म ज्ञान में अभिवृध्दि के लिए विद्वान साध्वी चारित्र प्रभा का वर्षाकाल उनको उन्नति के मार्ग पर प्रशस्त करेगा, ऐसा मुझे विश्वास है।
इस अवसर पर उदयपुर, भीलवाडा, नाथद्वारा, कुंवारिया सहित अनेक क्षेत्राें से श्रावक श्राविकाएं एवं कांकरोली श्री संघ अध्यक्ष गणेशलाल पगारिया, जैनम अध्यक्ष एडवोकेट कैलाशचन्द्र बोल्या, महेश हिंगड, सन्तोष बाबेल, रोशनलाल पगारिया सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।

No comments: