Thursday, April 9, 2009

अटैची से चार लाख रुपए पार

राजसमन्द। करीब ढाई माह पूर्व उदयपुर से ब्यावर यात्रा के दौरान भीम कस्बे में अटैची से चार लाख रुपए पार होने के मामले में गुरुवार को एक व्यक्ति ने भीम थाने में मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार ब्यावर अजमेर निवासी प्रमोद पुत्र लक्ष्मीनारायण अहीर ने रिपोर्ट दी कि गत 19 जनवरी को वह अहमदाबाद से उदयपुर तथा वहां से रोडवेज बस द्वारा ब्यावर के लिए निकला। दिन में बस देवनारायण होटल भीम पर रूकी तब उसने होटल पर खाना खाया। उस वक्त उसकीअटैची बस में रखी थी। अज्ञात व्यक्ति ने मौके का फायदा उठाते हुए अटैची से चार लाख रुपए निकाल लिए। खाना खाकर वह बस में सवार हुआ और अटैची संभाली तो उसमें से रुपए नहीं मिले। पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है।
संदिग्ध घूमते तीन गिरफ्तार : जिले के गोमती चौराहे पर बुधवार रात को संदिग्ध हालात में घूम रहे भाकरोदा आमेट निवासी किशन लाल पुत्र नाथू, पप्पू सिंह पुत्र मोती सिंह तथा कालागुमान निवासी नवल सिंह पुत्र नंदा सिंह को गिरफ्तार कर कार्यपालक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जहां से उन्हें पाबंद किया गया।

No comments: