Thursday, April 2, 2009

नगर विकास समिति की बैठक

राजसमन्द। नगर विकास समिति की बैठक गुरूवार को समिति अध्यक्ष भंवरलाल वागरेचा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में समिति के महामंत्री भगवत शर्मा ने अब तक की गतिविधियाें की जानकारी देते हुए बताया कि गांधी पार्क को सब्जी मंडी से खाली करवाने के लिए जिला प्रशासन, स्थानीय प्रशासन एवं कृषि मंडी के सहायक निदेशक को ज्ञापन दिया गया इस पर कृषि मंडी के सहायक निदेशक ने विश्वास दिलाया कि सब्जी मंडी पर पूरी प्लानिंग एवं नक्शा बन चुका है तथा चुनाव सम्पन्न होने के साथ ही इस पर अमल प्रारंभ हो जाएगा। बैठक में उपस्थित सदस्याें ने नगरपालिका प्रशासन की लापरवाही एवं घोर उदासीनता पर आक्रोश व्यक्त किया। उन्होने पालिका द्वारा क्षेत्र में जगह-जगह गंदगी का ढेर, टूटी-फूटी नालियाें एवं सडक मार्ग पर खुले गङ्ढाें को ठीक कराने की बजाय मेले एवं समारोहाें पर धन का अपव्यय करने पर चिन्ता जाहिर की है। सदस्याें ने शहर की मुख्य सडक पर छोडे बडे समारोहों एवं त्यौहाराें में गेट एवं बेनर लगा दिये जाते है जिससे कि सडक मार्ग बाधित होता है तथा दुर्घटना की भी आशंका रहती है, इसको लेकर प्रशासन को ज्ञापन देने का समिति सदस्याें ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया । बैठक में नाथूलाल साहू, नंदलाल पूर्बिया, रोशनलाल सोनी, मांगीलाल गौराणा, डॉ विरेन्द्र, शांतिलाल हींगड, ओमप्रकाश, छगनलाल कावडिया, भगवतीलाल पालीवाल, सत्यनारायण शर्मा, राजू सनाढय सहित कई सदस्य मौजूद थे।

No comments: