Thursday, April 2, 2009

वार्षिक शैक्षिक पारितोषिक वितरण समारोह

राजसमन्द। आलोक उच्च माध्यमिक विद्यालय राजसमन्द में गुरूवार को वार्षिक शैक्षिक पारितोषक वितरण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मेधावी विद्यार्थियों को पदक व पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रशासक मनोज कुमावत व प्रधानाचार्य सुनील त्रिपाठी ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रवलित कर किया। देवेन्द्र कुमावत व प्रवीण पालीवाल ने अतिथियाें को उपरणा ओढाकर स्वागत किया। प्राचार्य सुनील त्रिपाठी ने बताया कि इस वर्ष लगभग सभी विद्यार्थी परीक्षा में उत्तीर्ण रहे। 100 विद्यार्थियाें को पदक व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कक्षा नर्सरी से भव्या सुराणा, केजी से आदित्य राजसिंह व प्रेप से वंशिका चौबीसा प्रथम रहे। कक्षा 1 से 11 वीं तक युनिट टॉपर्स को सम्मानित किया गया, जिसमें कक्षा पहली से दूसरी में उर्वशी त्रिपाठी, तीसरी से पांचवी में आयुष तलेसरा, छठी से आठवीं में सौरभ माहेश्वरी, नवीं में रवि सेइी, कक्षा ग्यारहवीं विद्यान में प्राची शर्मा व कॉमर्स में नवनीत डालिया प्रथम रहे जिनको प्रशासक व प्रधानाचार्य ने पदक व पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्राचार्य सुनील त्रिपाठी ने उपस्थित अभिभावकाें को सम्बोधित करते हुए आलोक विद्यालय द्वारा किए जाने वाले हर सामाजिक कार्य में सहयोग देने पर धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती लक्ष्मी पालीवाल ने किया।

No comments: