राजसमन्द। समीपवर्ती गांव बोरज में बुधवार रात्रि को दलित दुल्हन की बिन्दोली पुलिस सुरक्षा में निकाली गई। राष्ट्रीय दलित मानवाधिकार अभियान के जिला संयोजक सोहनलाल भाटी ने बताया कि बोरज निवासी दलित भगवान लाल की पुत्री के विवाह के अवसर पर निकाली जाने वाली बिन्दोली मे अप्रिय घटना की आशंका को देखते हुए गांव के सालवी समाज एवं दलित संगठनाें के पदाधिकारियाें ने जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक से उक्त बिन्दोली में पुलिस सुरक्षा की मांग की इस पर पुलिस थाना राजनगर द्वारा दी गई सुरक्षा के बीच बिन्दोली निकाली गई। इस अवसर पर बाबा रामदेव मेवाड सालवी समाज के जिलाध्यक्ष बंशीलाल गोयल, कोषाध्यक्ष बालकृष्ण सालवी, सचिव तुलसीराम, विधि सलाहकार एडवोकेट हरिशंकर सालवी, सामाजिक कार्यकर्ता बाबुलाल सालवी सहित दलित संगठनाें के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment