Friday, April 10, 2009

माहेश्वरी ने भजन से समां बांधा

राजसमन्द। बालाजी धाम उमराया में हनुमान जयंती महोत्सव के तहत गुरुवार रात को आयोजित भजन संध्या में गायिका प्रेरणा माहेश्वरी की भजनों की प्रस्तुति से समां बांध दिया। माहेश्वरी के भजनों से दर्शक झुम उठे और भजनों के स्वर में स्वर देते हुए नृत्य भी किया। देर रात तक चली भजन संध्या में प्रेरणा माहेश्वरी ने हनुमान भक्ति सम्बन्धी गीत प्रस्तुत किए। भजन संध्या में श्रीमती गोटू टेलर, दिनेश मीणा ने भी प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर बाबूलाल कोठारी, महेन्द्र कोठारी, नगरपालिकाध्या अशोक रांका, तनसुख बोहरा, दिनेश कोठारी, अमृत सिंघवी आदि उपस्थित थे।

No comments: