Friday, April 10, 2009

प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर तैयारी बैठक

राजसमन्द। श्री हरिवंशी कीर समाज मेवाड़ मण्डल के तत्वावधान में मातृकुण्डिया स्थित धर्मशाला एवं मंदिर पर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए तैयारी बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता मातृकुण्डिया चौकला के अध्यख नाथूलाल कीर ने की। मुख्य अतिथि बड़ा चौकला राजसमन्द के उपाध्यक्ष किशन लाल कीर नैनपुरिया थे। बैठक में निर्णय किया गया मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पर पंच कुण्डीय रूद्र यज्ञ एवं श्री सोमनाथ महादेव भगवान तथा शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव संतोषनाथ महाराज आयता की धूणी के सान्निध्य में होगा। 26 अप्रेल से शुरू होने वाले पांच दिवसीय महोत्सव के लिए समितियां गठित कर कार्य सौंपे गए। बैठक में कोषाध्यक्ष छीतरमल कीर, भवानीराम, लक्ष्मीलाल, भवानीराम, मगनीराम, नारायणलाल, देवीलाल, श्रवण कुमार, मांगीलाल, कालुलाल, रामलाल, बाबुलाल कीर मोही, रामलाल ओडन, मोहन लाल नैनपुरिया, शंकर लाल, चेनराम, हरलाल, उदयलाल, दिनेश नाकली, नवलराम वीरभानजी का खेडा, सोहन लाल, कालूलाल पिपली आचार्यान उपस्थित थे।

No comments: