Sunday, April 12, 2009

कुएं की मिट्टी ढहने से दो व्यक्ति की मृत्यु, दो अचेत

राजसमन्द। जिले के रेलमगरा क्षेत्र के बैठूम्बी गांव में शनिवार शाम को कुआं खोदते समय मिट्टी ढहने से दो व्यक्ति की मृत्यु हो गई। जबकि अचेत दो युवकों को रेलमगरा चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है।
पुलिस के अनुसार कुआं खोदते समय शाम करीब पांच बजे अचानक मिटटी ढहने से नानालाल (32) पुत्र उदयराम कुमावत और शंकर लाल (30) पुत्र मोडीराम कुमावत अंदर दब गए जबकि मदन लाल पुत्र उदयराम व भगवान लाल पुत्र उदयराम कुएं से निकलने के बाद अचेत हो गए। सूचना मिलने पर पछमता सरपंच प्यारचंद जाट सहित गांव के कई लोग मौके पर पहुंचे और दबे हुए लोगों को बाहर निकालने का प्रयास किया। सूचना मिलने पर रेलमगरा तहसीलदार, रेलमगरा थाना पुलिस, आपातकालीन सेवा 108 तथा डॉक्टरों की एक टीम मौके पर पहुंची तथा अचेत मदन लाल व भगवान लाल को प्राथमिक उपचार देकर रेलमगरा चिकित्सालय पहुंचाया। वहीं ग्रामीणों की मदद से प्रशासन ने नानालाल व शंकर को बाहर निकाला लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुके थे। दोनों के पोस्टमार्टम की कार्रवाई जारी थी। सरपंच प्यारचंद जाट ने बताया कि बैठूम्बी क्षेत्र में भूतल से 40 फीट तक मिट्टी की परत है उसके बाद चट्टाने शुरू होती है। हादसे वाले कुएं की गहराई 32 फीट ही थी।
केवल धड़ बाहर रह गया : हादसे के वक्त जैसे ही मिट्टी गिरी तो मदन व भगवान बाहर निकल आए पीछे शंकर लाल भी काफी हद तक उपर आ गया लेकिन बाहर निकलते वक्त अचानक मिट्टी और गिरने से शंकर का धड़ ही बाहर रह गया। काफी मशक्कत के बाद जब उसे निकाला तब तक वह दम तोड़ चुका था।

No comments: