राजसमन्द। वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष भवानीशंकर दाधीच के जीवन के 80 वर्ष पूर्ण होने पर राजमंदिर पैलेस, जडिया कॉम्पलेक्स में सहस्त्रचन्द्र-दर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भारत विकास परिषद, वन्दे मित्र मंडल, दाधीच समाज तथा अधिवक्ताआें एवं गणमान्य नागरिकाें ने दाधीच का सम्मान किया। कुशलेन्द्र दाधीच ने बताया कि हिन्दू शास्त्राें में शुक्ल पक्ष की द्वितीया के चन्द्रमा के दर्शन करना शुभ माना जाता है इसलिए 80 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर सहस्त्रचन्द्र-दर्शन का आयोजन किया जाता है।
गणगौर महोत्सव के आरंभकर्ता है दाधीच : भवानी शंकर दाधीच राजसमन्द में भारतीय जनसंघ एवं भाजपा के प्रमुख आधार स्तम्भ माने जाते हैं। वे 1965 में राजसमन्द नगरपालिका के अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित हुए। राजसमन्द नगर में गणगौर महोत्सव का आरम्भ दाधीच के कार्यकाल में हुआ तथा कांकरोली नगर में मुखर्जी चौराहा स्थापित करवाया।
गणगौर महोत्सव के आरंभकर्ता है दाधीच : भवानी शंकर दाधीच राजसमन्द में भारतीय जनसंघ एवं भाजपा के प्रमुख आधार स्तम्भ माने जाते हैं। वे 1965 में राजसमन्द नगरपालिका के अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित हुए। राजसमन्द नगर में गणगौर महोत्सव का आरम्भ दाधीच के कार्यकाल में हुआ तथा कांकरोली नगर में मुखर्जी चौराहा स्थापित करवाया।
No comments:
Post a Comment