Thursday, April 9, 2009

एनएसयूआई ने किया राठौड का सम्मान

राजसमन्द। एनएसयूआई स्थापना दिवस के अवसर पर केलवा इकाई के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता राजसमन्द देहात अध्यक्ष मुकेश भार्गव के नेतृत्व में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरिसिंह राठौड के निवास पर पहुंच तिलक, माला, इकलाई व महाराणा प्रताप की छवि व श्रीफल से सम्मान किया। इस अवसर पर राठौड ने एनएसयूआई पदाधिकारियाें एवं कर्यकर्ताआें के लोकसभा में एकजूट होकर राजसमन्द से प्रत्याशी गोपालसिंह शेखावत के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
इस अवसर पर जिला महासचिव घनश्याम पालीवाल, केलवा इकाई अध्यक्ष दिनेश पालीवाल, विनोद राव, मोहम्मद हुसैन, सहित कई एनएसयूआई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

No comments: