Thursday, April 9, 2009

भक्ति जागरण अभियान की शुरूआत

राजसमन्द। राजपूत दिग्दर्शन राजसमन्द की ओर से थाणागढ पर श्रीराम मंदिर में दो कुण्डीय यज्ञ के साथ शक्ति जागरण अभियान का आगाज किया गया। शशि जेतावत ने बताया कि यज्ञ में 51 जोडाें नेगायत्रीमंत्र, गायत्रीसहस्त्रनाम, सूर्यदेव, यमदेव, पितृदेव, दुर्गामाता, बाणमाता, इन्द्रदेवता, श्रीराम भगवान, सीतामाता, हनुमानजी को 24 हजार आहुतियां दी गई। यज्ञ में क्षत्रिय समुदाय ने पर्दा प्रभा, दहेज, टीका प्रथा, शराब, मांस, तम्बाकू, खर्चीली शादियां, मृत्युभोज आदि कुरीतियां छाडने का संकल्प लिया एवं समय, साधना, स्वाध्याय के साथ तुलसीरोपण, प्रतिदिनि हवन के साथ शक्तिजागरण अभियान को प्रत्येक क्षत्रिय तक पहुंचाने का संकल्प लिया। यज्ञ का संयोजन विश्वपाल सिंह राणावत के सान्निध्य में किया गया। यज्ञ स्थल को आकर्षक रंगोली, बान्दनवार से सजाया गया। संध्याकाल में रघुस्मृति स्थल पर दीपयज्ञ किया गया जिसमें क्षत्राणियाें को उसकी साक्षी में कुरीतियां मिटाने के लिए श्रीमती पुष्पाकंवर चांपावत, श्रीमती आशा कंवर चुण्डावत ने शपथ दिलवाई। रात्रि को भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजन हनुमानजी की छतरी पर ठाकुर जोधसिंह स्मृति संस्थान थाणा द्वारा सिंह एण्ड पार्टी ब्यावर का तिलक, माला से ठाकुर बलवन्तसिंह चुण्डावत, केप्टन किशन सिंह, डॉ छोटूसिंह ने स्वागत किया। इसके पश्चात पार्टी ने भजनाें की प्रस्तुति से उपस्थित श्रोताआें को बांधे रखा। कार्यक्रम में बैंगलोर, बम्बई, कोचीन, नई दिल्ली, जयपुर, अजमेर, ब्यावर, भीलवाडा, जालोर, जोधपुर, राणावास, पाली,सोजत, लवेरा,रायपुर, किशनगढ, रैनवाल, चैनपुरा, सुराज आदि स्थानाें से सदस्याें ने भाग लिया।

No comments: