Friday, April 3, 2009

वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह

राजसमन्द। जवाहर नवोदय विद्यालय राजसमन्द में छात्रों का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह शुक्रवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक विनोद चन्द्र हाडात ने मां सरस्वती की छवि के समक्ष दीप प्रवलित कर किया। प्राचार्य जी. कृष्णा राव ने प्रतिभावान छात्र-छात्राआें एवं अन्य छात्र-छात्राआें को भी परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए उत्साहित किया। उन्होने बताया कि हस शैक्षणिक वार्षिक परीक्षा में 350 में से 347 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए जिनका परीक्षा परिणाम 99.14 प्रतिशत रहा।
मुख्य अतिथि हाडात ने परीक्षाआें में प्रत्येक कक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियाें को प्रमाण-पत्र, स्मृति चिन्ह एवं पुरस्कार प्रदान किए। परीक्षा प्रभारी रामलाल दाधीच ने बताया कि कनिष्ठ वर्ग में विद्यालय में प्रथम स्थान यशपाल तथा वरिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान प्रवीण कच्छारा ने प्राप्त किया। उन्होने अपने उद्बोधन में प्रतिभाशाली छात्र-छात्राआें को आशीर्वाद देते हुए निरन्तर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करते हुए उनमें प्रतिस्पध्र्दा की भावना विकसित करने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन रामदीन खोड ने किया। धन्यवाद वरिष्ठ प्राध्यापक केदार बाबू शर्मा ने ज्ञापित किया।

No comments: