Thursday, May 28, 2009

आपदा प्रबन्धन हेल्पलाईन 1077 ही नरेगा के उपयोग में ली जाएगी

राजसमन्द। राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी योजनान्तर्गत राजस्थान में जिला स्तर पर हेल्पलाईन स्थापित होने में वर्तमान में आपदा प्रबन्धन की हेल्पलाईन 1077 को ही नरेगा हेल्पलाईन के कार्य में लिया जाएगा। इस कार्य के लिए योजनान्तर्गत अनुबंध में कार्यरत आई0ई0सी0 समन्वयक दिलीप श्रीमाली को नियुक्त किया गया है।
अतिरिक्त जिला कार्यम समन्वयक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामपाल शर्मा ने बताया कि आम जनता को योजना से संबंधित कोई भी जानकारी देने, शिकायत प्राप्त करने आदि का कार्य करते हुए प्राप्त शिकायतों का रजिस्टसंधारण किया जाएगा। शिकायत का पूर्ण विवरण अंकन किया जाएगा एवं शिकायतकर्ता को नम्बर दिए जाएगे जिससे शिकायतकर्ता की गई कार्यवाही से अवगत हो सके। शिकायत का विवरण संबंधित विभाग को अवगत कराएगें एवं समाधान प्रगति के संबंध में सूचना प्राप्त कर रजिस्टर में संधारण किया जाएगा। हेल्प लाईन का समय प्रात: 8 से सांय 7 बजे तक रहेगा। हेल्प लाईन के प्रभारी अधिकारी अधिशाषी अभियंता ईजीएस होगें।

No comments: