राजसमन्द। जिले की रेलमगरा एवं भीम थाना पुलिस ने गश्त के दौरान अवैध रूप से विस्फोटक सामग्री परिवहन करने के आरोप में दो जनों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस निरीक्षक भीम दयाराम फडौदा ने बताया कि कुकड़ा गांव के समीप एएसआई मुंशी खां ने ट्रैक्टर कम्प्रेसर चालक रायपुर माताजी का बाडिया निवासी सवाई सिंह पुत्र वीरदा सिंह के कब्जे से तीस डिटोनेटर एवं 30 फीट लम्बी फ्यूज बत्ती जब्त की। फडोदा ने बताया कि सवाई सिंह शेरो का वाला में नारायण सिंह के कुएं की खुदाई के दौरान ब्लॉस्ट करने के लिए विस्फोटक सामग्री लाया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है।
इसी प्रकार रेलमगरा थानाधिकारी चांदमल सिंघारिया ने बताया कि अडकिया गांव में अवैध रूप से चार डाइनामाइट, दस इलेक्ट्रोनिक डिटोनेटर एवं 21 फीट लम्बी फ्यूज बत्ती परिवहन कर रहे अडकिया कॉलोनी निवासी राजेश पुत्र मोहन लाल यादव को सांवल सिंह ने गिरफ्तार किया।
पुलिस निरीक्षक भीम दयाराम फडौदा ने बताया कि कुकड़ा गांव के समीप एएसआई मुंशी खां ने ट्रैक्टर कम्प्रेसर चालक रायपुर माताजी का बाडिया निवासी सवाई सिंह पुत्र वीरदा सिंह के कब्जे से तीस डिटोनेटर एवं 30 फीट लम्बी फ्यूज बत्ती जब्त की। फडोदा ने बताया कि सवाई सिंह शेरो का वाला में नारायण सिंह के कुएं की खुदाई के दौरान ब्लॉस्ट करने के लिए विस्फोटक सामग्री लाया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है।
इसी प्रकार रेलमगरा थानाधिकारी चांदमल सिंघारिया ने बताया कि अडकिया गांव में अवैध रूप से चार डाइनामाइट, दस इलेक्ट्रोनिक डिटोनेटर एवं 21 फीट लम्बी फ्यूज बत्ती परिवहन कर रहे अडकिया कॉलोनी निवासी राजेश पुत्र मोहन लाल यादव को सांवल सिंह ने गिरफ्तार किया।
No comments:
Post a Comment