राजसमन्द। प्रदेश में शिक्षा विभागीय कार्यालयों में चल रहे समानीकरण कार्य का राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) की जिला शाखा राजसमन्द ने स्वागत करते हुए चेतावनी दी कि इस कार्य में पारदर्शिता नहीं बरती तो संगठन तीव्र आंदोलन छेडेगा।
शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष प्रभुगिरि गोस्वामी ने कहा कि सरकार शिक्षकों के समानीकरण प्रक्रिया में 1:50 के बजाय 1:40 की नीति अपनाए तो यह छात्र व विद्यालय हित में रहेगा। उन्होंने कहा कि विकसित देशों में यह अनुपात 1 :25 है। वहीं भारत में पचास छात्रों पर एक शिक्षक जैसी नीति अपनाई जा रही है जिससे शिक्षक सभी छात्रों पर ध्यान नहीं दे सकता। उन्होंने कहा कि वर्षो से समानीकरणा नहीं होने से कही तो एकाधिक विषयाध्यापक है वहीं कही पर एक भी नहीं। संघ ने कहा कि समानीकरण की आड में कार्यालयों ने पारदर्शिता नहीं बरत अपने चहेतो को लाभ नहीं पहुंचाया तो संगठन इसके लिए जिले भर में आंदोलन छेडेंगा। गोस्वामी ने कहा कि कार्यालय समानीकरण करने से पहले शिक्षकों के ठहराव की वरिष्ठता सूची पहले कार्यालय पर चस्पा करे ताकि गलत सूचियों पर शिक्षक अपनी आपती दर्ज करा सके। संघ के जिला संगठन मंत्री गिरिजाशंकर पालीवाल, जिला मंत्री रामचंद्र पानेरी, प्रांतीय मंत्री निरंजन पालीवाल, प्रांतीय उपाध्यक्ष यशोदा दशोरा, घनश्याम माली, शिवदास, राजेन्द्र पालीवाल, नीरा जोशी, मधु पालीवाल आदि ने शिक्षक-छात्र अनुपात 1:40 करने की मांग की है।
चुनाव चयन : किसान एवं खेतीहर मजदूर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष चुन्नीलाल पंचोली ने रजनीकांत शर्मा को जिला उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया।
शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष प्रभुगिरि गोस्वामी ने कहा कि सरकार शिक्षकों के समानीकरण प्रक्रिया में 1:50 के बजाय 1:40 की नीति अपनाए तो यह छात्र व विद्यालय हित में रहेगा। उन्होंने कहा कि विकसित देशों में यह अनुपात 1 :25 है। वहीं भारत में पचास छात्रों पर एक शिक्षक जैसी नीति अपनाई जा रही है जिससे शिक्षक सभी छात्रों पर ध्यान नहीं दे सकता। उन्होंने कहा कि वर्षो से समानीकरणा नहीं होने से कही तो एकाधिक विषयाध्यापक है वहीं कही पर एक भी नहीं। संघ ने कहा कि समानीकरण की आड में कार्यालयों ने पारदर्शिता नहीं बरत अपने चहेतो को लाभ नहीं पहुंचाया तो संगठन इसके लिए जिले भर में आंदोलन छेडेंगा। गोस्वामी ने कहा कि कार्यालय समानीकरण करने से पहले शिक्षकों के ठहराव की वरिष्ठता सूची पहले कार्यालय पर चस्पा करे ताकि गलत सूचियों पर शिक्षक अपनी आपती दर्ज करा सके। संघ के जिला संगठन मंत्री गिरिजाशंकर पालीवाल, जिला मंत्री रामचंद्र पानेरी, प्रांतीय मंत्री निरंजन पालीवाल, प्रांतीय उपाध्यक्ष यशोदा दशोरा, घनश्याम माली, शिवदास, राजेन्द्र पालीवाल, नीरा जोशी, मधु पालीवाल आदि ने शिक्षक-छात्र अनुपात 1:40 करने की मांग की है।
चुनाव चयन : किसान एवं खेतीहर मजदूर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष चुन्नीलाल पंचोली ने रजनीकांत शर्मा को जिला उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया।
No comments:
Post a Comment