राजसमन्द। मुनि जतन कुमार लाडनूं ने कहा कि भय सबसे बडी समस्या है। भय, लोभ, क्रोध का एक प्रवाह है, प्राय: लोग जानते हैं कि भगवान महावीर ने अहिंसा का सिध्दान्त प्रस्तुत किया था। महावीर को अहिंसा का मुख्य प्रवक्ता या प्र्रस्तुतकर्ता माना जाता है। यह विचार मुनि जतन कुमार कुमार ने गुरूवार को बोरज स्थित सभा भवन में धर्मसभा को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। मुनि आनंद कुमार ने कहा कि जीवन बाहर व अन्दर का संगम है। जैसे सत्य व ब्रह्मचर्य को भगवान कहा गया है वैसे ही भगवान महावीर ने अहिंसा को भगवान कहा है। इस अवसर पर बोरज तेरापंथ भवन में बडी संख्या में श्रावक-श्राविकाएं उपस्थित थे।
सांसद शेखावत पहुंचे बोरज तेरापंथ : नव निर्वाचित सांसद गोपालसिंह शेखावत बुधवार रात्रि को तेरापंथ भवन बोरज पहुंचे और वहां मुनि जतन कुमार एवं मुनि आनंद कुमार के दर्शन का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर सांसद के साथ जिला प्रमुख नारायण सिंह भाटी, हरिसिंह राठौड, बोरज सरपंच मांगीलाल पालीवाल, पूर्व सरपंच बाबूलाल परमार, बाबूलाल ढीलीवाल, रतन परमार, मीठालाल परमार, सहित बडी संख्या में श्रावक-श्राविकाएं उपस्थित थे।
सांसद शेखावत पहुंचे बोरज तेरापंथ : नव निर्वाचित सांसद गोपालसिंह शेखावत बुधवार रात्रि को तेरापंथ भवन बोरज पहुंचे और वहां मुनि जतन कुमार एवं मुनि आनंद कुमार के दर्शन का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर सांसद के साथ जिला प्रमुख नारायण सिंह भाटी, हरिसिंह राठौड, बोरज सरपंच मांगीलाल पालीवाल, पूर्व सरपंच बाबूलाल परमार, बाबूलाल ढीलीवाल, रतन परमार, मीठालाल परमार, सहित बडी संख्या में श्रावक-श्राविकाएं उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment