मुनि जतन कुमार ने कहा कि मनुष्य जीवन दुर्लभ है, इसकी मूल्यवत्ता का आंकलन करते हुए हर व्यक्ति को इंसानियत के रास्ते पर चलना चाहिए। यह विचार उन्होने शुक्रवार को बोरज तेरापंथ भवन में प्रवचन के दौरान श्रावक-श्राविकाआें को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होने कहा कि भ्रष्टाचार अनैतिकता, अलगाववाद, आतंकवाद एवं हिंसा का बढता दौर हर मनुष्य के भीतर की पाश्विक छवि प्रदर्शित कर रहा है। मुनि आनंद कुमार ने कहा कि मनुष्य के उपर जब कोई दुख आता है तो परमातमा ही मात्र एक उसका सहारा होता है। परमात्मा सभी का दुख दूर करने वाला है। उन्होने कहा कि व्यक्ति को समय का पाबंद होना चाहिए। बीता हुआ समय वापस नहीं लौटता है। प्रवचन सुनने के लिए बोरज तेरापंथ भवन में बडी संख्या में श्रावक-श्राविकाएं उपस्थित थे।
विधायक किरण तेरापंथ भवन बोरज में : राजसमन्द विधायक किरण माहेश्वरी ने तेरापंथ भवन बोरज में प्रवासरत मुनि जतन कुमार एवं मुनि आनन्द कुमार के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर धर्मचन्द परमार, बाबुलाल ढीलीवाल, ताराचन्द परमार, मीठालाल परमार, रमेश गुन्देचा, रोशनलाल गुन्देचा, शंकरलाल गरासिया सहित अनेक श्रावकगण उपस्थित थे।
विधायक किरण तेरापंथ भवन बोरज में : राजसमन्द विधायक किरण माहेश्वरी ने तेरापंथ भवन बोरज में प्रवासरत मुनि जतन कुमार एवं मुनि आनन्द कुमार के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर धर्मचन्द परमार, बाबुलाल ढीलीवाल, ताराचन्द परमार, मीठालाल परमार, रमेश गुन्देचा, रोशनलाल गुन्देचा, शंकरलाल गरासिया सहित अनेक श्रावकगण उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment