Tuesday, May 26, 2009

सोच सकारात्मक रखे : मुनि तत्वरुचि

राजसमन्द। मुनि तत्वरुचि ने कहा कि दूसरों की प्रगति को देख परेशान होने की नहीं प्रसनन होने की जरूरत है। वास्तव में वह व्यक्ति कभी दूसरों की बढ़ता नहीं देख सकता जिसके भीतरर् ईष्या की आग जल रही है।
यह विचार उन्होंने मंगलवार को किशोरनगर स्थित चंदन निवास पर धर्मसभा में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि किसी पड़ौसी का घर जलता हुआ देख कर खुश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज उसकी तो कल तुम्हारी बारी आने वाली है। आप किसी को आबाद नहीं कर सकते तो उसे बर्बाद भी मत करो। मुनि ने कहा कि सुधार के लिए संकुचित विचार उचित नहीं। अपने दिल को इतना बडा बनाओं की हर जुबां पर आपकी उदारता मुखर हो। खोटे विचार हमेशा छोटे दिलों में पैदा होते है। उन्होंने कहा कि अपनी सोच हमेशा सकारात्मक और सर्वहितकारी रखे।
विहार कल : मुनि तत्वरुचि तरूण गुरुवार को आमेट चातुर्मास के लिए विहार करेंगे। वे अपने सहयोगी संत मुनि भवभूति, मुनि कोमल, मुनि विकास के साथ 28 मई को ठाकुरगढ, बापू मार्बल विराजेंगे। 29 मई को केलवा पहुंचेंगे। यह जानकारी कांकरोली तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष प्रमोद सोनी ने दी।
चुनाव चयन : राजसमंद ब्लॉक युवक कांग्रेस अध्यक्ष महेश सेन ने अशोक दाधीच को ब्लॉक महासचिव नियुक्त किया।

No comments: