Thursday, May 28, 2009

प्रताप के आदर्श को जीवन में उतारने की आवश्यकता है : जाट

राजसमन्द। खनिज एवं पर्यावरण मंत्री रामलाल जाट ने कहा कि महाराणा प्रताप के आदर्शों को हम जीवन मे उतार कर श्रेष्ठ समाज व मजबूत राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं। जाट बुधवार रात्रि को ग्राम पंचायत मूण्डोल के तत्वावधान में पूठोल तिराहे पर आयोजित प्रताप जयंती मेले का उद्धाटन करते हुए आमजन को सम्बोधत कर रहे थे। समारोह की अध्यक्षता सांसद गोपालसिंह शेखावत ने की जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला प्रमुख नारायणसिंह भाटी, आरके मार्बल के चेयरमेन अशोक पाटनी, पूर्व प्रधान रघुवीरसिंह राठौड, अरबन कॉपरेटिव बैंक के चेयरमन हरिसिंह राठौड, प्रधान गणेशलाल भील उपस्थित थे। जाट ने कहा कि महाराणा प्रताप के संघर्ष को वर्तमान संदर्भ में समझना आवश्यक है। आज हमें आतंक, अशिक्षा, सामाजिक बुराईयाें, गरीबी, पर्यावरण प्रदूषण के खिलाफ एकजुट संघर्ष करना है। जिला प्रमुख भाटी एवं सांसद शेखावत ने जाट से खनिज रॉयल्टी का दस प्रतिशत हिस्सा जिले के विकास में खर्च करने की मांग की। उन्होने कहा कि प्रताप के आदर्श युवा पीढी को प्रेरणा देते हैं। समारोह में हरिसिंह राठौड, प्रधान गणेशलाल भील और राजश्री अतुल ने भी विचार व्यक्त किए। प्रारंभ में पंचायत समिति सदस्य खूमसिंह मूंदावत, भाजपा मंडल अध्यक्ष श्रीकृष्ण पालीवाल एवं सरपंच रूकमा देवी ने सभी का स्वागत किया।
समारोह में आरके मार्बल के चेयरमेन अशोक पाटनी ने पूठोल तिराहे पर यात्री प्रतिक्षालय बनाने के लिए पांच लाख रुपए की घोषणा की।
समारोह में स्कूली छात्राआ ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। संयोजन दिनेश श्रीमाली एवं राजेश पालीवाल ने किया। इससे पूर्व यहां प्रताप शोभायात्रा निकाली गई। प्रताप सर्किल पर अश्व नृत्य, घूमर और गैर नृत्य प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। इस अवसर पर विकास में सहयोग देने के लिए आरके मार्बल्स, ग्राम पंचायत बोरज, केलवा, खूमसिंह मुंदावत, श्रीकृष्ण पालीवाल का सम्मान किया गया। समारोह में विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं को पारितोषिक प्रदान किए गए। मेला स्थल पर रात्रि को राकेश सेन एण्ड पार्टी ने भक्ति संगीत प्रस्तुत किए।

No comments: