राजसमन्द। हरियाणा से तस्करी कर ले जाई जा रही करीब 26 लाख रुपए की शराब के 988 कार्टून केलवा थाना पुलिस सोमवार सुबह नाकाबंदी के दौरान जब्त कर ट्रक चालक व खलासी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक नितीन दीप ब्लग्गन ने बताया कि सोमवार सुबह करीब नौ बजे मुखबीर से सूचना मिलने पर थानाधिकारी महावीर प्रसाद शर्मा, एएसआई भंवर सिंह मारवाड, रतन सिंह व पुलिस दल ने केलवा थाने के बाहर नाकाबंदी शुरू की। सुबह करीब सवा दस बजे गोमती की ओर से आते ट्रक को रूकवा कर उसकी तलाशी ली तो उसमें शराब के नौ सौ 88 कार्टून भरे हुए थे। पुलिस ने ट्रक चालक हीरपुरी मोहल्ला दिल्ली निवासी हरपाल पुत्र गुरुमेर सिंह जाट और खलासी छांवना, नजफगढ दिल्ली निवासी उम्मेद सिंह पुत्र रामशेर सिंह जाट को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि शराब के कार्टूनों में पार्टी स्पेशल व्हीस्की के 270 कार्टून, पार्टी स्पेशल शराब के 128, ब्ल्यूमून व्हीस्की के 235, डिस्कवरी शराब के पाउच से भरे 125 कार्टून, ब्ल्यू मून शराब के 45 कार्टून, ग्रीन लेबल के सौ तथा डीएसपी के 85 कार्टून जब्त किए। कार्टून व शराब की बोतल पर सेल फोर हरियाणा की छाप लगी हुई थी। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है। दोनों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि शराब के उक्त कार्टून हरियाणा से गुजरात ले जा रहे थे।
पुलिस अधीक्षक नितीन दीप ब्लग्गन ने बताया कि सोमवार सुबह करीब नौ बजे मुखबीर से सूचना मिलने पर थानाधिकारी महावीर प्रसाद शर्मा, एएसआई भंवर सिंह मारवाड, रतन सिंह व पुलिस दल ने केलवा थाने के बाहर नाकाबंदी शुरू की। सुबह करीब सवा दस बजे गोमती की ओर से आते ट्रक को रूकवा कर उसकी तलाशी ली तो उसमें शराब के नौ सौ 88 कार्टून भरे हुए थे। पुलिस ने ट्रक चालक हीरपुरी मोहल्ला दिल्ली निवासी हरपाल पुत्र गुरुमेर सिंह जाट और खलासी छांवना, नजफगढ दिल्ली निवासी उम्मेद सिंह पुत्र रामशेर सिंह जाट को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि शराब के कार्टूनों में पार्टी स्पेशल व्हीस्की के 270 कार्टून, पार्टी स्पेशल शराब के 128, ब्ल्यूमून व्हीस्की के 235, डिस्कवरी शराब के पाउच से भरे 125 कार्टून, ब्ल्यू मून शराब के 45 कार्टून, ग्रीन लेबल के सौ तथा डीएसपी के 85 कार्टून जब्त किए। कार्टून व शराब की बोतल पर सेल फोर हरियाणा की छाप लगी हुई थी। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है। दोनों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि शराब के उक्त कार्टून हरियाणा से गुजरात ले जा रहे थे।
No comments:
Post a Comment