Tuesday, May 26, 2009

सजगता से टला हादसा

समीपवर्ती गलवा ग्राम पंचायत के देवरिया गांव में सोमवार रात अज्ञात कारणों से लगी आग से खेत की बाड जल कर राख हो गई। ग्रामीणों की सजगता से आगजनी की बडी घटना होने से बच गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव के बाहर नर्सरी के समीप शिवदास पिता मांगीदास वैष्णव के खेतों की बाड में सोमवार रात आग लग गई। यहां से गुजर रहे बंशीलाल लोहार ने ग्रामीणों को सूचना दी।तब तक आग ने पूरी बाड को चपेट में ले लिया। इस पर ग्रामीणों ने जागरूकता का परिचय देते हुए टैंकर की सहायता से आग पर पानी डालना शुरू कर दिया। सूचना पर कुंवारिया थाना पुलिस के बसंत कुमार, सरदारगढ चौकी प्रभारी भंवरसिंह तथा ग्रामीण जगदीश चन्द्र जाट, चुन्नीलाल, प्रताप जाट, सोहनसिंह, भनुराम भील उदयलाल, गोपाल चन्द्र आदि मौके पर पहुंचे। बाद में राजसमंद से पहुंची दमकल ने पहुंच कर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक करीब आठ गाडी लकडी और झाडियां आग की भेंट चढ गई।

No comments: