राजसमन्द। राजस्थान क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित साउथ जॉन जोनल केम्प एक से दस जून तक राजकीय जेके स्टेडियम में प्रारंभ होगा। जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष प्रदीप पालीवाल ने बताया कि इस जोनल केम्प में उदयपुर के दस खिलाड़ी, बांसवाड़ा के चार, डूंगरपुर के पांच व राजसमन्द के छह खिलाड़ियाें का चयन हुआ है। केम्प में राजस्थान क्रिकेट संघ के लेवल वन कोच अजमेर के विजय शर्मा व उदयपुर के मनोज चौधरी द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। केम्प में चयनित खिलाड़ी जयपुर में आयोजित सेंट्रल केम्प में भाग लेंगे। संघ के गिरिराज सनाढय ने बताया कि इस जोनल केम्प का उद्धाटन समारोह शाम चार बजे राजस्थान क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष सी.पी. औझा के मुख्य आतिथ्य में व विशिष्ट अतिथि जेके टायर के एमएम लोढ़ा व समाजसेवी अरविंद चतर के सान्निध्य में होगा। संघ के आयोजन सचिव ललित सनाढय ने बताया कि इस केम्प के लिए राजसमंद के खिलाड़ी तुषार सनाढय, दीपेश सनाढय, हितेश शर्मा, मनीष पालीवाल, रवि गुर्जर व बाबेल है।
No comments:
Post a Comment