Saturday, May 30, 2009

लम्बित समस्याओं के निराकरण की मांग

राजसमन्द। राजस्थान पुस्तकालय सेवा परिषद के प्रतिनिधिमण्डल ने शिक्षा मंत्री एवं उच्चाधिकारियों से भेंट कर लम्बित समस्याओं के निराकरण की मांग की।
परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष सोहन लाल सुवालका के नेतृत्व में मनोहर तिवारी, विनोद सालवी एवं हिम्मत सिंह बड़गुर्जर सहित संभाग के पदाधिकारी ने शिक्षा मंत्री भंवर लाल मेघवाल, राय मंत्री मांगीलाल गरासिया, शिक्षा विभाग के प्रमुख शासन सचिव आरपी जैन एवं माध्यमिक शिक्षा निदेशक भास्कर सांवत से मिले। प्रतिनिधिमण्डल ने माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में पुस्तकालयाध्यक्षों के नए पद सृजित करने, पदोन्नति, पुस्तकालय बजट में राशि वृध्दि, पुस्तकालय कालांश प्रारंभ करने, पुस्तकालयध्यक्ष केडर को निर्धारित कर उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित करने की मांग रखी। प्रदेश उपाध्यक्ष ने बताया कि शिक्षा मंत्री ने प्रतिनिधिमण्डल को दो जून को जयपुर में आयोजित हाई पॉवर कमेटी की बैठक में चर्चा के लिए आमंत्रित किया है।

No comments: