Saturday, May 30, 2009

महेश नवमी पर होंगे विविध कार्यक्रम

राजसमन्द। माहेश्वरी समाज एवं महेश प्रगति संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आगामी एक जून सोमवार को महेश नवमी पर विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे।
माहेश्वरी समाज के हेमंत लङ्ढा एवं महेश प्रगति संस्थान के अध्यक्ष हरिभगवान बंग ने बताया कि महेश नवमी पर सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे पुरानी कलक्ट्री स्थित विश्वम्भर महादेव मंदिर से विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा में घोडे, ऊंटगाड़ी पर महादेव परिवार, रामदरबार, राधाकृष्ण एवं अमरनाथ की झांकियां सजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि शोभायात्रा में महिलाएं केसरिया परिधान एवं पुरूष श्वेत वस्त्र धारित होंगे। पुरानी कलक्ट्री से प्रारंभ होकर शोभायात्रा मण्डा, कलालवाटी, सदर बाजार, दाणी चबूतरा, फव्वारा चौक, बस स्टेण्ड होते हुए माहेश्वरी भवन नई हवेली पहुंचेगी और महा आरती के साथ शोभायात्रा का समापन होगा। दोपहर में माहेश्वरी समाज के महिला मण्डल, युवा संगठन एवं बच्चों के खेलकूद प्रतियोगिताएं होगी एवं समाज के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का चयन किया जाकर सम्मानित किया जाएगा। शाम को आय-व्यय का तलपट समाज के समक्ष रखा जाएगा व शपथग्रहण समारोह होगा। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर महिला मण्डल एवं युवा संगठन के चुनाव होंगे जिसमें मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक श्रीमती किरण माहेश्वरी होंगी।

No comments: