टवेरा गाड़ी भिड़ंत में टवेरा चालक की मृत्यु हो गई जबकि उसमे सवार दम्पती गंभीर रूप से घायल हो गए।
थानाधिकारी भैरू सिंह ने बताया कि रात करीब नौ बजे हुए हादसे में ट्वेरा गाड़ी चालक साकरोदा (फरारा) निवासी लक्ष्मण सिंह पुत्र भैरू सिंह राजपूत, भैरूखेड़ा कुंवारिया निवासी गिरिराज पुत्र सजन सिंह व उसकी पत्नी प्रेम कुंवर घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस दल मौके पर पहुंचा और घायलों को आरके चिकित्सालय पहुंचाया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को उदयपुर के लिए रेफर किया गया। उदयपुर में उपचार के दोरान लक्ष्मण सिंह राजपूत ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शनिवार दिन में पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया। थानाधिकारी ने बताया कि गिरिराज व प्रेम कुंवर चारभुजा कस्बे में दर्शन को आए और वापसी में यह हादसा हो गया। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
दुर्घटना का मामला : जिले के रेलमगरा थाने में आजाद मोहम्मद ने एक स्कूटर सवार के खिलाफ रिपोर्अ दी कि उसका बड़ा भाई गिलूण्ड से कुण्डिया बस में जा रहा था कुण्डिया के समीप बस से उतरते समय एक स्कूटर सवार ने उसके भाई को टक्कर मार दी जिससे उसका पांव फ्रेक्चर हो गया।
वांछित गिरफ्तार : राजनगर थाना पुलिस ने वांछित आरोपी मारवाड़ जंक्शन निवासी मुकेश पुत्र चम्पालाल परमार को गिरफ्तार अदालत में पेश किया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश हुए है।
थानाधिकारी भैरू सिंह ने बताया कि रात करीब नौ बजे हुए हादसे में ट्वेरा गाड़ी चालक साकरोदा (फरारा) निवासी लक्ष्मण सिंह पुत्र भैरू सिंह राजपूत, भैरूखेड़ा कुंवारिया निवासी गिरिराज पुत्र सजन सिंह व उसकी पत्नी प्रेम कुंवर घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस दल मौके पर पहुंचा और घायलों को आरके चिकित्सालय पहुंचाया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को उदयपुर के लिए रेफर किया गया। उदयपुर में उपचार के दोरान लक्ष्मण सिंह राजपूत ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शनिवार दिन में पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया। थानाधिकारी ने बताया कि गिरिराज व प्रेम कुंवर चारभुजा कस्बे में दर्शन को आए और वापसी में यह हादसा हो गया। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
दुर्घटना का मामला : जिले के रेलमगरा थाने में आजाद मोहम्मद ने एक स्कूटर सवार के खिलाफ रिपोर्अ दी कि उसका बड़ा भाई गिलूण्ड से कुण्डिया बस में जा रहा था कुण्डिया के समीप बस से उतरते समय एक स्कूटर सवार ने उसके भाई को टक्कर मार दी जिससे उसका पांव फ्रेक्चर हो गया।
वांछित गिरफ्तार : राजनगर थाना पुलिस ने वांछित आरोपी मारवाड़ जंक्शन निवासी मुकेश पुत्र चम्पालाल परमार को गिरफ्तार अदालत में पेश किया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश हुए है।
No comments:
Post a Comment