राजसमन्द। मांस व मदिरा का सेवन न करने की नसीहत देने पर एक युवक के साथ मारपीट करने और निरंतर धमकियां देने के आरोप में पुलिस ने दो युवकों को गिफ्तार किया। वहीं फरार एक युवक की सरगर्मी से तलाश जारी है।
थानाधिकारी दयाराम फड़ोदा ने बताया कि गत 15 मई को भीम निवासी पिंटू उर्फ सुरेश पुत्र छोटू लाल प्रजापत, प्रताप सिंह व नरेन्द्र सिंह एक होटल पर पहुंच कर मांस मदिरा का सेवन किया। इस पर पिंटू के परिचित ताराचंद प्रजापत ने उसे उलाहना दिया तो पिंटू, प्रताप सिंह व नरेन्द्र सिंह ने उसके साथ मारपीट की और तब से अब तक निरंतर धमकियां दे रहे थे। इस पर सहायक उप निरीक्षक मुंशी खां ने पिंटू प्रजापत व प्रताप सिंह को गुरुवार को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जहां से प्रताप सिंह को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश हुए जबकि पिंटू को जमानत पर रिहा कर दिया गया। इधर खमनोर थाना पुलिस ने दहेज प्रताड़ना के आरोप में सुखेर निवासी श्यामलाल पुत्र मोहन लाल कुम्हार को अदालत में पेश किया। वहीं देलवाड़ा थाना पुलिस ने कागमदारड़ा गांव से एक महिला को अपहरण कर बलात्कार करने के मामले में गिरफ्तार पंकज उर्फ पवित्र को अदालत में पेश किया।
थानाधिकारी दयाराम फड़ोदा ने बताया कि गत 15 मई को भीम निवासी पिंटू उर्फ सुरेश पुत्र छोटू लाल प्रजापत, प्रताप सिंह व नरेन्द्र सिंह एक होटल पर पहुंच कर मांस मदिरा का सेवन किया। इस पर पिंटू के परिचित ताराचंद प्रजापत ने उसे उलाहना दिया तो पिंटू, प्रताप सिंह व नरेन्द्र सिंह ने उसके साथ मारपीट की और तब से अब तक निरंतर धमकियां दे रहे थे। इस पर सहायक उप निरीक्षक मुंशी खां ने पिंटू प्रजापत व प्रताप सिंह को गुरुवार को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जहां से प्रताप सिंह को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश हुए जबकि पिंटू को जमानत पर रिहा कर दिया गया। इधर खमनोर थाना पुलिस ने दहेज प्रताड़ना के आरोप में सुखेर निवासी श्यामलाल पुत्र मोहन लाल कुम्हार को अदालत में पेश किया। वहीं देलवाड़ा थाना पुलिस ने कागमदारड़ा गांव से एक महिला को अपहरण कर बलात्कार करने के मामले में गिरफ्तार पंकज उर्फ पवित्र को अदालत में पेश किया।
No comments:
Post a Comment