राजसमन्द। जिले के केलवा थानान्तर्गत तासोल गांव तथा खमनोर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में दो महिलाओं की संदिग्ध हालात में मृत्यु हो गई।
थानाधिकारी महावीर प्रसाद शर्मा ने बताया कि तासोल निवासी श्रीमती सोसर पत्नी गोपी भाण्ड की सोमवार सुबह तबीयत अचानक खराब होने पर परिजन व पड़ौसियों ने उसे आरके चिकित्सालय पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया। खमनोर थानाधिकारी रामरतन ने बताया कि भैंसाकमेड निवासी राधा पत्नी लक्ष्मीनारायण पालीवाल की बीती रात को तबीयत खराब होने पर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खमनोर पहुंचाया जहां उसकी मृत्यु हो गई।
लजा भंग : कुंवारिया थाने में कुरज निवासी श्रीमती कैलाशी देवी खटीक ने गोवर्ध्दन खटीक के खिलाफ लजा भंग करने तथा अपशब्द कहने का मामला दर्ज करवाया है।
थानाधिकारी महावीर प्रसाद शर्मा ने बताया कि तासोल निवासी श्रीमती सोसर पत्नी गोपी भाण्ड की सोमवार सुबह तबीयत अचानक खराब होने पर परिजन व पड़ौसियों ने उसे आरके चिकित्सालय पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया। खमनोर थानाधिकारी रामरतन ने बताया कि भैंसाकमेड निवासी राधा पत्नी लक्ष्मीनारायण पालीवाल की बीती रात को तबीयत खराब होने पर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खमनोर पहुंचाया जहां उसकी मृत्यु हो गई।
लजा भंग : कुंवारिया थाने में कुरज निवासी श्रीमती कैलाशी देवी खटीक ने गोवर्ध्दन खटीक के खिलाफ लजा भंग करने तथा अपशब्द कहने का मामला दर्ज करवाया है।
No comments:
Post a Comment