राजसमन्द। राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय कांकरोली में राजस्थान राय भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय की ओर से आयोजित ग्रीष्मकालीन अभिरूचि प्रशिक्षण शिविर में रविवार को द्वारकेश गैस सर्विस के मेकेनिकों द्वारा छात्राओं एवं महिलाओं को गैस चूल्हे के रखरखाव एवं गैस की सुरक्षा, उपाय और आपातकाल में बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारियां दी।
सी.ओ. स्काउट एम.आर.वर्मा ने बताया कि इस अवसर पर छात्राओं की क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें सुश्री रूपल पूर्बिया प्रथम, सुश्री किंजल धींग द्वितीय, सुश्री रानी पूर्बिया तृतीय रही जिन्हें द्वारकेश गैस सर्विस की ओरसे पुरस्कार वितरण किए गए। इस अवसर पर रामचंद्र वर्मा, उदयलाल बुनकर, श्रीमती अभिलाषा पालीवाल, उर्मिला पुरोहित, ललिता लौहार, प्रतिक्षा पुरोहित आदि उपस्थित थे।
सी.ओ. स्काउट एम.आर.वर्मा ने बताया कि इस अवसर पर छात्राओं की क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें सुश्री रूपल पूर्बिया प्रथम, सुश्री किंजल धींग द्वितीय, सुश्री रानी पूर्बिया तृतीय रही जिन्हें द्वारकेश गैस सर्विस की ओरसे पुरस्कार वितरण किए गए। इस अवसर पर रामचंद्र वर्मा, उदयलाल बुनकर, श्रीमती अभिलाषा पालीवाल, उर्मिला पुरोहित, ललिता लौहार, प्रतिक्षा पुरोहित आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment