राजसमन्द। पिछले दिनों खमनोर थाना क्षेत्र के कागमदारड़ा गांव से एक महिला को अगवा करने के मामले में देलवाड़ा थाना पुलिस एक युवक को गिरफ्तार किया है।
देलवाड़ा थानाधिकारी ने बताया कि पिछले दिनों खमनोर थाने में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि बाघेरीनाका पम्प पर कार्यरत पंकज उर्फ पवित्र पुत्र देवेन्द्र सांसी उसकी पत्नी को मय जेवरात ले गया। इस मामले की जांच देलवाड़ा थाना पुलिस को दी गई। सोमवार को पंकज वाघेरीनाका पम्प पर बकाया तनख्वाह लेने आया और पुलिस ने उसे धरदबोचा। पंकज को मंगलवार दिन में अदालत में पेश किया जहां से उसे दो दिन के लिए रिमाण्ड पर रखने के आदेश हुए है।
न्यायिक अभिरक्षा में : देवगढ़ थाना पुलिस ने दहेज प्रताड़ना के आरोप में उदा का गुड़ा निवासी विजय सिंह पुत्र रतन सिंह रावत को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश हुए है। पुलिस ने बताया कि विजय सिंह के खिलाफ वैरावास निवासी श्रीमती छगनी बाई ने मामला दर्ज करवाया।
धोखाधड़ी : राजनगर थाने में आमेट निवासी शैलेष पुत्र धर्मचंद चौधरी ने रिपोर्ट दी कि देवपुरिया नाथद्वारा निवासी जयचंद पुत्र नारायण ओड ने धोखाधड़ी से उसकी ट्रक ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है।
देलवाड़ा थानाधिकारी ने बताया कि पिछले दिनों खमनोर थाने में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि बाघेरीनाका पम्प पर कार्यरत पंकज उर्फ पवित्र पुत्र देवेन्द्र सांसी उसकी पत्नी को मय जेवरात ले गया। इस मामले की जांच देलवाड़ा थाना पुलिस को दी गई। सोमवार को पंकज वाघेरीनाका पम्प पर बकाया तनख्वाह लेने आया और पुलिस ने उसे धरदबोचा। पंकज को मंगलवार दिन में अदालत में पेश किया जहां से उसे दो दिन के लिए रिमाण्ड पर रखने के आदेश हुए है।
न्यायिक अभिरक्षा में : देवगढ़ थाना पुलिस ने दहेज प्रताड़ना के आरोप में उदा का गुड़ा निवासी विजय सिंह पुत्र रतन सिंह रावत को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश हुए है। पुलिस ने बताया कि विजय सिंह के खिलाफ वैरावास निवासी श्रीमती छगनी बाई ने मामला दर्ज करवाया।
धोखाधड़ी : राजनगर थाने में आमेट निवासी शैलेष पुत्र धर्मचंद चौधरी ने रिपोर्ट दी कि देवपुरिया नाथद्वारा निवासी जयचंद पुत्र नारायण ओड ने धोखाधड़ी से उसकी ट्रक ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है।
No comments:
Post a Comment