Thursday, May 28, 2009

श्रोता भोर तक बंधे रहे भजन संध्या में

राजसमन्द। कुंवारिया कस्बे के रावली पोल परिसर के बाहर अम्बे माता प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दोरान बुधवार रात को जागरण व भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। इसमें गायकों ने एक से बढ़कर एक माताजी के भजन पेश कर श्रोताओं को भोर तक बांधे रखा।
गणपति वंदना से शुरू हुई भजन संध्या में गायक हीरालाल व नारायण लाल ने माताजी के श्री चरणों में ले हाथ में ढाल-तलवार मूठ मजबूती लावणी पेश की। चौसठ जोगणिया ए देवो देवलीए रमजाए, मांए हेलो सुन वेगी आय जे आदि भजन प्रस्तुत किए। इस दोरान पाण्डाल में उपस्थित महिलाएं करतल ध्वनि
के साथ माताजी के जयकारे लगाती रही। अमर तलाई के छोटू बंजारा व बबलू बंजारा ने शरण आयो अरी देवी लाज राखजे, वैष्णो देवी के सम्मान में औ मैय्या जी ऊंचों मंदिर सोवणो थारे प्रस्तुत किया। इस दोरान महिलाओं ने मंगल गीत भी प्रस्तुत किए।

No comments: