Thursday, May 28, 2009

महाराणा प्रताप जयंती पर निकाली भव्य शोभायात्रा

- हल्दीघाटी शाहीबाग में समारोहपूर्वक मेला आरंभ
राजसमन्द। वीर शिरोमणी एवं प्रात: स्मरणिय महाराणा प्रताप की 469 वीं जयंती बुधवार को जिला मुख्यालय, कुम्भलगढ़, हल्दीघाटी, दिवेर सहित जिले भर में परम्परानुसार मनाते हुए पुष्पांजली अर्पित कर प्रताप को श्रध्दा सुमन अर्पित किए।
जिला मुख्यालय पर महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष्य में बुधवार सुबह करीब सवा नौ बजे फव्वारा चौक राजनगर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा को राजसमंद संसदीय सीट से नवनिर्वाचित सांसद गोपाल सिंह शेखावत और जिला प्रमुख नारायण सिंह भाटी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। फव्वारा चौक से शुरू हुई शोभायात्रा शहर के कबूतरखाना, शीतला माता मंदिर, दाणी चबूतरा, कलालवाटी, पुराना जिला चिकित्सालय, किशोरनगर मण्डा होते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समीप महाराणा प्रताप पार्क में पहुंची। शोभायात्रा में महाराणा प्रताप की विशाल छवि को रथनुमा जीप पर आरूढ करवाया हुआ था। वहीं शोभायात्रा में बैण्ड की समधुर धून पर हल्दीघाटी रो समर लडयो बिखेरते हुए चल रहे थे। जिनके पीछे दुपहिया वाहन पर सवार युवा तथा उसके बाद थाली-मांदल पर नाचते गाते ग्रामीण युवा चल रहे थे। शोभायात्रा के दौरान जय शिवा सरदार की जय राणा प्रताप की, माई एहड़ा पूत जण जेहडा राणा प्रताप सहित महाराणा प्रताप के जयघोष का क्रम जारी रहा। जगह-जगह नागरिकों ने प्रताप की छवि पर पुष्प अर्पित किए। इस अवसर पर सभी समाज के लोग शोभायात्रा में शामिल हुए। पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित प्रताप पार्क में सांसद गोपाल सिंह शेखावत, जिला प्रमुख नारायण सिंह भाटी, कांग्रेस के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष प्रदीप पालीवाल, मेवाड़ क्षत्रिय महासभा महामंत्री एडवोकेट देवेन्द्र सिंह राठौड़, अधिवक्ता घनश्याम भाटी, पंचायत समिति राजसमन्द के प्रधान गणेशलाल भील, पूर्व विधायक बंशीलाल गहलोत, नगरपालिका राजसमन्द के प्रतिपक्ष नेता चुन्नीलाल पंचोली, कांग्रेस नगर अध्यक्ष गोविंद सनाढय, पूर्व पालिकाध्यक्ष दिनेश पालीवाल, पार्षद कैलाश निष्कलंक, लीलेश खत्री, महेन्द्र सिंह चौहान, सरवर खां पठान, प्रदीप सिंह चौहान सहित शहर के गणमान्य लोगों ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर फूल माला अर्पण कर उनके दिखाए पथ पर दृढ़तापूर्ण अग्रसर होने का संकल्प किया। यहां आयोजित सभा में अधिवक्ता घनश्याम सिंह भाटी, लीलेश खत्री, सरवर खां पठान, अधिवक्ता देवेन्द्र सिंह राठौड़ ने महाराणा प्रताप के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए वर्तमान में महाराणा प्रताप के जीवन से प्रेरणा प्रापत कर वर्तमान की प्रमुख राष्ट्रीय समस्याओं से लडने का आह्वान किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ। महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा के दौरान फव्वारा चौक से गांधी पार्क तक जगह-जगह स्वागत द्वार बनाए गए।
शहर के महाराणा प्रताप पार्क में मुख्य कार्यक्रम के उपरांत शाम तक स्थानीय लोगों ने प्रताप की प्रतिमा पर पुष्पहार चढ़ाकर श्रध्दांजली अर्पित करते नजर आए।
महाराणा प्रताप शौर्य के प्रतीक : जिला कलक्टर
जिला कलक्टर ओंकार सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप शौर्य एवं शक्तिशाली महान पुरूष थे जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा के लिए महलों के राजसी ठाठ छोडकर जंगलों में रहना स्वीकार किया और स्वाभिमान व मेवाड़ को अधीनता से मुक्त करवाया।
सिंह बुधवार को हल्दीघाटी में महाराणा प्रताप जयंती पर आयोजित होने वाले मेले के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि पद से सम्बोधित क रहे थे। उन्होंने कहा कि यहां लगने वाले मेले को भव्यता प्रदान करने के लिए सार्थक प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने इसके लिए प्रताप मंच, युवा मण्डल सहित अन्य संगठनों के समन्वय से कार्य योजना बनाने की आवश्यकता प्रतिपादित की। उन्होंने कहा कि हल्दीघाटी की रणभूमि के ऐतिहासिक महत्व को बढाने की आवश्यकता हे जिससे देशी-विदेशी सैलानी यहां आकर महाराणा प्रताप की जीवन एवं आदर्श को आत्मसात कर सके।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि उपखण्ड अधिकारी नाथद्वारा गौरव बजाज, मदन मोहन सोमटिया, मोहन लाल श्रीमाली, विकास अधिकारी बी.एल. विश्नोई ने भी विचार व्यक्त किए। इससे पहले यहां अश्व प्रतियोगिता भी हुई। जिसके विजेताओं की उद्धोषणा पुलिस अधीक्षक नितीन दीप ब्लग्गन ने की। कार्यक्रम की अध्यक्ष एवं पंचायत समिति खमनोर प्रधान श्रीमती मन्नूदेवी पालीवाल ने आभार व्यक्त किया। जिला कलक्टर ओकार सिंह ने हल्दीघाटी में मेला ध्वज फहरा कर बुधवार से आयोजित होने वाले तीन दिवसीय महाराणा प्रताप जयंती मेले की घोषणा कर शुभारंभ किया। इससे पहले जय हल्दीघाटी नवयुवक मण्डल खमनोर के तत्वावधान में रक्त तलाई से मेला स्थल तक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इसमें महाराणा प्रताप सहित मंत्रीगण, सलाहकार की झांकियां शामिल थी।

No comments: