राजसमन्द। मुनि तत्वरूचि तरूण ने कहा कि सत्य शांति का पथ है। झूठ बोलने से तनाव बढता है, अशांति पैदा होती है इसलिए व्यक्ति को सदा सत्य पथ का ही आचरण करना चाहिए। वे बुधवार को किशोरनगर स्थित चन्दन निवास पर प्रवचन कर रहे थे। उन्होने कहा सत्य की साधना सरलता के बिना संभव नहीं। कुटिलता सत्य की दुश्मन है। सत्य के साधक को सदा सरलता के पथ का अनुसरण करना चाहिए। शांति की चाह रखने वाले को झूठ से बचना और सत्य पर चलने की कौशिश करनी चाहिए। इस अवसर पर मुनि भवभूति, मुनि कोमल एवं मुनि विकास ने भी विचार व्यक्त किए।
मुनि तत्वरूचि का विहार कार्यक्रम : मुनि तत्वरूचि तरूण अपने सहवर्ती संतो के साथ गुरूवार प्रात: किशोरनगर से आमेट चातुर्मास के लिए प्रस्थान करेंगे। वे गुरूवार को सुनिल मार्बल बिराजेंगे वहां से विहार कर शुक्रवार को केलवा तेरापंथ सभा भवन पहुंचेगे। जहां राजनगर चातुर्मास करने वाले मुनि सुरेश कुमार, मुनि सुबोध कुार से आध्यात्मिक मिलन होगा।
मुनि तत्वरूचि का विहार कार्यक्रम : मुनि तत्वरूचि तरूण अपने सहवर्ती संतो के साथ गुरूवार प्रात: किशोरनगर से आमेट चातुर्मास के लिए प्रस्थान करेंगे। वे गुरूवार को सुनिल मार्बल बिराजेंगे वहां से विहार कर शुक्रवार को केलवा तेरापंथ सभा भवन पहुंचेगे। जहां राजनगर चातुर्मास करने वाले मुनि सुरेश कुमार, मुनि सुबोध कुार से आध्यात्मिक मिलन होगा।
No comments:
Post a Comment