Thursday, May 28, 2009

दूरस्थ शिक्षा में एक वर्षीय योग डिप्लोमा पाठयक्रम शुरू

राजसमन्द। दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रम देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार के राजसमन्द केन्द्र पर एक वर्षीय रोजगारपरक योग डिप्लोमा पाठयक्रम संचालन की अनुमति विश्वविद्यालय द्वार प्राप्त हो गई है। समन्वयक मुकेश राही ने बताया कि केन्द्र पर विगत दो सत्रों से संचालित छह माह के प्रमाण पत्र पाठयक्रमाें व्यक्तित्व परिष्कार, परिवार प्रबंधन, भारतीय संस्कृति, योग प्रवेशिका एवं स्वास्थ्य संरक्षण के साथ ही वर्तमान सत्र से एक वर्षीय रोजगारपरक योग डिप्लोमा पाठयक्रम विश्वविद्यालय से अनुमति के बाद प्रारंभ हुआ है। उन्होने बताया कि यह पाठयक्रम स्नातक बेरोजगाराें के लिए अत्यधिक उपयोगी साबित होगा।
राही ने बताया कि विगत दिनाें केन्द्र का निरीक्षण विश्वविद्यालय के केन्द्र संचालन प्रभारी राजीव रंजन द्वारा किया गया। जिन्होने केन्द्र की गतिविधियाें के निरक्षण पश्चात केन्द्र के क्रियाकलपो की प्रशंसा की। रंजन ने बताया कि केन्द्र को त्वरित प्रवेश केन्द्र की सुविधा प्रदान की गई है जिसके फलस्वरूप कोई विद्यार्थी कभी भी प्रवेश ले सकता है, प्रवेश लेते ही उसे पाठय सामग्री उपलब्ध करा दी जाएगी। यह सुविधा भारत भर में केवल आठ केन्द्राें को प्रदान की गई है जिसमें राजसमन्द एक प्रमुख केन्द्र है।

No comments: