Friday, May 29, 2009

पूठोल मे प्रताप जयंती मेले का समापन

राजसमन्द। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जयंती पर ग्राम पंचायत मूण्डोल के तत्वावधान में पूठोल तिराहे पर आयोजित दो दिवसीय मेले का गुरूवार रात्रि को समारोह पूर्वक समापन हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि राजसमन्द विधायक किरण माहेश्वरी थी जबकि अध्यक्षता पूर्व जिला प्रमुख हरिओम सिंह राठौड ने की। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक, नगरपालिका उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश काबरा, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष श्रीकृष्ण पालीवाल, सत्यनारायण पूर्बिया, पंचायत समिति सदस्य खूमसिंह मून्दावत और भंवरलाल कुमावत उपस्थित थे। मेले की सफल आयोजन की बधाई देते हुए विधायक किरण ने कहा कि जब प्रदेश में हमारी सरकार थी तो हमने महाराणा प्रताप से जुडे ऐतिहासिक स्थलाें का विकास किया। हमें प्रताप के जीवन से प्रेरणा लेकर अपनी धर्म-संस्कृति और राष्ट्र को मजबूत करना चाहिए। हरिओम सिंह राठौड ने कहा कि महाराणा प्रताप सही मायने मे जन नायक थे जिन्होने त्याग बलिदान, सहिष्णुता के आदर्श स्थापित कर स्वाभिमान का संघर्ष किया। उन्होने कहा कि प्रताप अपने काल में जितने संदर्भित थे आज भी वे हमारी प्रेरणा के स्त्रोत बने हुए हैं। समारोह में पूर्व विधायक खटीक, पंचायत समिति सदस्य मूंदावत, श्रीकृष्ण पालीवाल एवं सत्यनारायण पूर्बिया ने भी विचार व्यक्त किए। स्वागत सरपंच रूकमा देवी ने,आभार उप सरपंच हिम्मतसिंह ने ज्ञापित किया तथा संयोजन दिनेश श्रीमाली ने किया। इस अवसर पर श्रेष्ठ मेला सहयोगियाें को सम्मानित किया गया। गुरूवार रात से शुक्रवार सुबह तक चले चन्द्रप्रकाश श्रीमाली के निर्देशन में मंचित वीर अमर सिंह के ख्याल को देखने तिराहे पर बडी संख्या में भीड उमड पडी।

No comments: