राजसमन्द। जिले के चारभुजा थानान्तर्गत नाडेला रीछेड़ गांव में अचानक आग लगने से एक केलूपोश मकान के वलिण्डे और अन्य सामान जल गया।
पुलिस के अनुसार नाडेला निवास केसर सिंह पुत्र चम्पा सिंह के मकान में शुक्रवार सुबह अचानक आग लग गई जिससे मकान के अंदर रखी गेहूं से भरी बोरी, बिस्तर व केलूपोश मकान के वलिण्डे जल गए। मकान से धुआं निकलते देख केसर सिंह व अन्य लोगों ने बुझाने का प्रयास किया। सूचना मिलने पर थानाधिकारी भैरू सिंह मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
दहेज प्रताड़ना : राजनगर थाने में सिलावटवाडी निवासी शहनाज पत्नी हनीफ ने अपने पति मोहम्मद हनीफ सहित दो के खिलाफ दहेज की मांग कर प्रताड़ित करते हुए घर से निकालने का मामला दर्ज करवाया है।
दुर्घटना का मामला : रेलमगरा थाने में धनेरियागढ़ निवासी श्रवण पुत्र खूबीचंद पालीवाल ने रिपोर्ट दी कि गत 17 मई को वह घर से खेत जा रहा था कि पीछे से आती एक जीप ने उसे टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने पिकअप जीप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार नाडेला निवास केसर सिंह पुत्र चम्पा सिंह के मकान में शुक्रवार सुबह अचानक आग लग गई जिससे मकान के अंदर रखी गेहूं से भरी बोरी, बिस्तर व केलूपोश मकान के वलिण्डे जल गए। मकान से धुआं निकलते देख केसर सिंह व अन्य लोगों ने बुझाने का प्रयास किया। सूचना मिलने पर थानाधिकारी भैरू सिंह मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
दहेज प्रताड़ना : राजनगर थाने में सिलावटवाडी निवासी शहनाज पत्नी हनीफ ने अपने पति मोहम्मद हनीफ सहित दो के खिलाफ दहेज की मांग कर प्रताड़ित करते हुए घर से निकालने का मामला दर्ज करवाया है।
दुर्घटना का मामला : रेलमगरा थाने में धनेरियागढ़ निवासी श्रवण पुत्र खूबीचंद पालीवाल ने रिपोर्ट दी कि गत 17 मई को वह घर से खेत जा रहा था कि पीछे से आती एक जीप ने उसे टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने पिकअप जीप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
No comments:
Post a Comment