राजसमन्द। उदयपुर के नांदेशमा गांव में एक महिला को डायन कहने की घटना अभी पुरानी भी नहीं हुई कि राजसमन्द जिले के केलवाड़ा उपखण्ड के केसर गांव में एक महिला को डायन कह कर प्रताड़ित करने का मामला उजागर होने पर शनिवार सुबह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वासुदेव भट्ट, उपखण्ड मजिस्ट्रेट केलवाड़ा हिम्मत सिंह, केलवाड़ा थाना पुलिस निरीक्षक चमन सिंह व पुलिस दल मौके पर पहुंचा। कार्रवाई के दौरान पीड़ित महिला को धमकी देने पर चार जनों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वासुदेव भट्ट ने बताया कि केसर गांव में श्रीमती झवेरी बाई पत्नी खुमाण लौहार को डायन कह कर प्रताड़ित करने की सूचना पर पुलिस व प्रशासन अमला मौके पर पहुंचा जहां झवेरी बाई ने बताया कि उसके पड़ौसी मांगीलाल लौहार व उसके परिवार की महिलाएं एवं अन्य सदस्य उसे विगत दिनों से डायन कह रहे है। झवेरी बाई के अनुसार गत सात मई को मांगीलाल की बेटी चंद्री व रूपली की शादी हो रही थी। उस दिन गांव में दो बराते आई थी। फेरे के समय चंद्री व रूपली को देव भाव आने लगे और भाव के दौरान उन्होंने झवेरी को डायन होने की बात कही। इससे समाज एवं गांव में उसका बहुत अपमान हुआ। झवेरी के अनुसार इस घटना के बाद गत 26 मई को वह गांव की ओर जा रही थी तभी रास्ते में आ रही चंद्री व रूपली ने उसे डायन कह कर चिढ़ाया। एतराज करने पर चंद्री व रूपली ने पथराव करना शुरू कर दिया। पथराव से बचने के लिए जब उसने शोर मचाया तो मौके पर मांगीलाल, खेमा व उनकी पत्नियां आ गई और मारपीट करनी शुरू कर दी। झवेरी ने बताया कि उसकी चीख से पति खुमाण लौहार भी वहां आया जिसे भी उक्त लोगों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया। पुलिस ने झवेरी की रिपोर्ट पर मांगीलाल पुत्र केशा लौहार, भंवरी पत्नी मांगीलाल, चंद्री पुत्री मांगीलाल, रूपली पुत्री मांगीलाल, खेमराज पुत्र तेजाजी लौहार, रूपा पत्नी खेमा लौहार और पनकी पत्नी तेजा लौहार के खिलाफ मामला दर्ज कर तफ्तीश पुलिस निरीक्षक चिमन सिंह द्वारा शुरू की गई।
पुरानी रंजिश चल रही है : डायन कह कर प्रताड़ित करने की सूचना पर मौके पर पहुंचे प्रशासन व पुलिस ने केसर गांव के निष्पक्ष लोगों से पूछताछ की तो सामने आया कि दोनों के बीच पुरानी रंजिश है और दोनों एक-दूसरे को फूटी आंख नहीं सुहाते है। झवेरी को डायन कहना भी इसी पुरानी रंजिश का हिस्सा है।
कार्रवाई के दौरान ही धमकियां देने लगे : केसर गांव में घटनास्थल पर कार्रवाई करते समय पुलिस निरीक्षक चिमन सिंह के सामने आरोपी मांगीलाल, खेमराज, भंवरी और चंद्री ने झवेरी को अपशब्द कहते हुए धमकियां देने लगी। उक्त चारों ने झवेरी पर हमला करने का भी प्रयास किया। इस पर पुलिस ने चारों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वासुदेव भट्ट ने बताया कि केसर गांव में श्रीमती झवेरी बाई पत्नी खुमाण लौहार को डायन कह कर प्रताड़ित करने की सूचना पर पुलिस व प्रशासन अमला मौके पर पहुंचा जहां झवेरी बाई ने बताया कि उसके पड़ौसी मांगीलाल लौहार व उसके परिवार की महिलाएं एवं अन्य सदस्य उसे विगत दिनों से डायन कह रहे है। झवेरी बाई के अनुसार गत सात मई को मांगीलाल की बेटी चंद्री व रूपली की शादी हो रही थी। उस दिन गांव में दो बराते आई थी। फेरे के समय चंद्री व रूपली को देव भाव आने लगे और भाव के दौरान उन्होंने झवेरी को डायन होने की बात कही। इससे समाज एवं गांव में उसका बहुत अपमान हुआ। झवेरी के अनुसार इस घटना के बाद गत 26 मई को वह गांव की ओर जा रही थी तभी रास्ते में आ रही चंद्री व रूपली ने उसे डायन कह कर चिढ़ाया। एतराज करने पर चंद्री व रूपली ने पथराव करना शुरू कर दिया। पथराव से बचने के लिए जब उसने शोर मचाया तो मौके पर मांगीलाल, खेमा व उनकी पत्नियां आ गई और मारपीट करनी शुरू कर दी। झवेरी ने बताया कि उसकी चीख से पति खुमाण लौहार भी वहां आया जिसे भी उक्त लोगों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया। पुलिस ने झवेरी की रिपोर्ट पर मांगीलाल पुत्र केशा लौहार, भंवरी पत्नी मांगीलाल, चंद्री पुत्री मांगीलाल, रूपली पुत्री मांगीलाल, खेमराज पुत्र तेजाजी लौहार, रूपा पत्नी खेमा लौहार और पनकी पत्नी तेजा लौहार के खिलाफ मामला दर्ज कर तफ्तीश पुलिस निरीक्षक चिमन सिंह द्वारा शुरू की गई।
पुरानी रंजिश चल रही है : डायन कह कर प्रताड़ित करने की सूचना पर मौके पर पहुंचे प्रशासन व पुलिस ने केसर गांव के निष्पक्ष लोगों से पूछताछ की तो सामने आया कि दोनों के बीच पुरानी रंजिश है और दोनों एक-दूसरे को फूटी आंख नहीं सुहाते है। झवेरी को डायन कहना भी इसी पुरानी रंजिश का हिस्सा है।
कार्रवाई के दौरान ही धमकियां देने लगे : केसर गांव में घटनास्थल पर कार्रवाई करते समय पुलिस निरीक्षक चिमन सिंह के सामने आरोपी मांगीलाल, खेमराज, भंवरी और चंद्री ने झवेरी को अपशब्द कहते हुए धमकियां देने लगी। उक्त चारों ने झवेरी पर हमला करने का भी प्रयास किया। इस पर पुलिस ने चारों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है।
No comments:
Post a Comment