Tuesday, May 26, 2009

सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहती है मीनल बोल्या

राजसमन्द। प्रभु श्रीनाथजी की असीम कृपा और मम्पी-पापा के आशीर्वाद व मार्गदर्शन से आज मैं यह मुकाम हासिल कर सकी हूं।
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से मंगलवार शाम को जारी 12 वीं विज्ञान वर्ग के परिणाम में संभाग स्तरीय वरियता सूची में 92.92 अंक प्राप्त कर अव्वल रही श्रीजी पब्लिक स्कूल नाथद्वारा की छात्रा मीनल बोल्या ने अपनी सफलता का सम्पूर्ण श्रेय प्रभु श्रीनाथजी, मम्मी श्रीमती लक्ष्मी बोल्या, पापा अधिवक्ता कैलाश बोल्या को, श्रीजी पब्लिक स्कूल के संचालक, सदस्यों एवं शिक्षकों को दिया। मीनल ने भविष्य में सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने की इच्छा जाहिर की ओर इस मंजिल को पाने के लिए वह अभी से जुटी हुई है। बेडमिंटन और म्यूजिक सुनने में रुचि रखने वाली मीनल ने बताया कि शैक्षणिक सत्र के दौरान उसने नियमित दो-तीन घंटे पढाई की जबकि परीक्षा के समय में नियमित पांच-छह घंटे अध्ययन किया। इस दोरान मम्मी लक्ष्मी बोल्या जो कि खुद पोस्ट ग्रेयूएट है तथा परिवार के अन्य सदस्यों ने नियमित मार्गदर्शन किया।

No comments: