Tuesday, May 26, 2009

महाराणा प्रताप जयंती पर विविध आयोजन

राजसमन्द। मेवाड धरा की आन बान और शान के रक्षक, स्वाभिमान के पर्याय प्रात: स्मरणीय महाराणा प्रताप की 469वीं जयंती बुधवार को धूमधाम से मनाई जाएगी। जगह-जगह शोभायात्रा, पुष्पांजलि व कवि सम्मेलन होंगे। जन्मस्थली कुंभलगढ में पुष्पांजलि कार्यक्रम व कवि सम्मेलन, रणस्थली हल्दीघाटी-खमनोर में मेला तो विजय स्थली दिवेर व छापली में भी आयोजन होंगे। राजनगर व रेलमगरा में शोभायात्रा निकलेगी।
मेवाड़ क्षत्रिय महासभा महामंत्री एडवोकेट देवेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि शोभायात्रा सुबह साढे सात बजे फव्वारा चौक राजनगर से प्रारंभ होगी जो दाणी चबूतरा, सिलावटवाडी, कलालवाटी, किशोरनगर होते हुए जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय राजसमन्द के सामने स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिभा पर पुष्पांजली अर्पित की जाएगी। उन्होंने बताया कि शोभायात्रा में सभी समाजों, व्यापारी एवं स्वयंसेवी संगठनों की भागीदारी रहेगी। शोभायात्रा के मार्ग में 51 स्वागत द्वार लगाए जा रहे है। फव्वारा चौक से शोभायात्रा को नवनिर्वाचित सांसद गोपाल सिंह शेखावत एवं जिला प्रमुख नारायण सिंह भाटी हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे।
इसी प्रकार ग्राम पंचायत मूण्डोल एवं पंचायत समिति राजसमन्द के तत्वावधान में महाराणा प्रताप आरके सर्किल पूठोल पर महाराणा प्रताप जयंती द्वितीय मेले का आयोजन होगा। प्रधान गणेशलाल ने बताया कि बुधवार शाम पांच बजे शोभायात्रा एवं कलश यात्रा निकाली जाएगी। साढे छह बजे अश्व नृत्य प्रतियोगिता, सात बजे ध्वजारोहण एवं पुष्पांजली अर्पित की जाएगी। उन्होंने बताया कि शाम सवा बजे राजस्थान विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह राणावत, खनिज एवं पर्यावरण मंत्री रामलाल जाट, आरके मार्बल चेयरमेन अशोक पाटनी, पूर्व प्रधान रघुवीर सिंह, हरिसिंह राठौड़, पूर्व विधायक बंशीलाल गहलोत के आतिथ्य एवं सांसद गोपाल सिंह शेखावत की अध्यक्षता में मेले का उद्धाटन होगा। रात आठ बजे भजन एवं सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया जाएगा। दो दिवसीय मेले में 28 मई को भी विविध कार्यक्रम का आयोजन होगा।
इधर जिला मुख्यालय के सौ फीट रोड राजसमन्द पर वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप जयंती समारोह बुधवार शाम छह बजे आयोजित होना। संयोजक डॉ. विजयकुमार खिलनानी एवं सह संयोजक नरेन्द्र सिंह ने यह जानकारी दी।

No comments: