राजसमन्द। मौसम में आए परिवर्तन से जिले में इन दिनों सुबह और शाम ठण्डी हवाएं चलने से लोगों को काफी राहत मिली है। वहीं शनिवार सुबह जिले के देवगढ़ क्षेत्र में करीब एक घंटे तक बरसात हुई जिससे खेतों एवं जलाशय के खड्डों में पानी भर गया। सूचना के अनुसार शनिवार सुबह करीब सवा पांच बजे से एक घंटे तक देवगढ़ शहर एवं समीपवर्ती इलाकों में बरसात हुई जिससे सड़कों पर पानी बहने लगा। खेतों एवं जलाशय में रीते पडे ख़ड्डों में पानी भर गया। तेज गर्मी के दौर के बाद हुई बरसात से लोगों को काफी राहत मिली है। इधर जिला मुख्यालय पर सुबह व शाम को ठण्डी हवा का दोर शुरू होने से बाजारों में भी चहल-पहल बढ़ गई है। कांकरोली चौपाटी, बस स्टेण्ड व जलचक्की चौराहा पर आमजन ठण्डे पेय का लुत्फ लेते नजर आ रहे है। वहीं सिंचाई विभाग उद्यान, नोचौकी की पाल, आरके उद्यान में सुबह ओर शाम लोगों की आवक बढ़ गई है।
खेतों को कर रहे है तैयार : इधर मानसून आने में काफी कम वक्त रहते किसान लोग खेतों को तैयार करने में जुट गए है। इन दिनों जिला मुख्यालय के समीप खाद की रोडियों से खाद विभिन्न वाहनों में भर-भर खेत की ओर जा रहे है। खाद डालने के उपरांत उन्हें मिट्टी के साथ मिश्रण किया जा रहा है।
खेतों को कर रहे है तैयार : इधर मानसून आने में काफी कम वक्त रहते किसान लोग खेतों को तैयार करने में जुट गए है। इन दिनों जिला मुख्यालय के समीप खाद की रोडियों से खाद विभिन्न वाहनों में भर-भर खेत की ओर जा रहे है। खाद डालने के उपरांत उन्हें मिट्टी के साथ मिश्रण किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment