राजसमन्द। जिले की भीम थाना पुलिस ने अवैध शराब के विरुध्द मुहिम चलाते हुए रविवार शाम को बंदिया-बौरवा और उसके आसपास के गांवों में दबिश देकर दो हजार लीटर महुआ वॉश नष्ट कर शराब की 232 बोतले जब्त की। कार्यवाही के दौरान पुलिस ने दो जनों को गिरफ्तार किया जबकि तीन जने फरार हो गए।
पुलिस अधीक्षक नितीन दीप ब्लग्गन ने बताया कि बंदिया बौरवा एवं उसके समीपवर्ती गांवों में अवैध शराब बनाने की सूचना पर रविवार को भीम पुलिस निरीक्षक दयाराम फड़ौदा के नेतृत्व में उप निरीक्षक चंदन सिंह, प्रेमचंद, सोहन सिंह, एएसआई गोविंद सिंह, कांस्टेबल श्रवण, बीरबल और रतीराम की टीम गठित कर बंदिया बौरवा क्षेत्र में दबिश दी। जहां चरागाह भूमि, बिलानाम भूमि और निर्जन क्षेत्र में लोहे के ड्रम, मटको एवं टंकियों में भरी दो हजार लीटर महुआ वॉश नष्ट कर शराब बनाने के उपकरण जब्त किए। कार्यवाही के दौरान अवैध रूप से शराब ले जाते लगेतखेड़ा निवासी नंद सिंह पुत्र दूध सिंह के कब्जे से पचास बोतल, भेड़ो का बाडिया निवासी प्रताप सिंह पुत्र पांचु सिंह के कब्जे से दस लीटर, गोदातो का बाडिया निवासी अमर सिंह पुत्र पांचु सिंह के कब्जे से पचास लीटर, बंदिया निवासी नरेन्द्र सिंह पुत्र किशन के कब्जे से दस लीटर और गोदातो का बाडिया निवासी कालु सिंह पुत्र मिट्ठू सिंह रावत के कब्जे से पचास लीटर शराब जब्त की इधर प्रताप सिंह, अमर सिंह और कालू सिंह मौके से फरार हो गए। पुलिस ने पांचों के खिलाफ मामला दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है।
पुलिस अधीक्षक नितीन दीप ब्लग्गन ने बताया कि बंदिया बौरवा एवं उसके समीपवर्ती गांवों में अवैध शराब बनाने की सूचना पर रविवार को भीम पुलिस निरीक्षक दयाराम फड़ौदा के नेतृत्व में उप निरीक्षक चंदन सिंह, प्रेमचंद, सोहन सिंह, एएसआई गोविंद सिंह, कांस्टेबल श्रवण, बीरबल और रतीराम की टीम गठित कर बंदिया बौरवा क्षेत्र में दबिश दी। जहां चरागाह भूमि, बिलानाम भूमि और निर्जन क्षेत्र में लोहे के ड्रम, मटको एवं टंकियों में भरी दो हजार लीटर महुआ वॉश नष्ट कर शराब बनाने के उपकरण जब्त किए। कार्यवाही के दौरान अवैध रूप से शराब ले जाते लगेतखेड़ा निवासी नंद सिंह पुत्र दूध सिंह के कब्जे से पचास बोतल, भेड़ो का बाडिया निवासी प्रताप सिंह पुत्र पांचु सिंह के कब्जे से दस लीटर, गोदातो का बाडिया निवासी अमर सिंह पुत्र पांचु सिंह के कब्जे से पचास लीटर, बंदिया निवासी नरेन्द्र सिंह पुत्र किशन के कब्जे से दस लीटर और गोदातो का बाडिया निवासी कालु सिंह पुत्र मिट्ठू सिंह रावत के कब्जे से पचास लीटर शराब जब्त की इधर प्रताप सिंह, अमर सिंह और कालू सिंह मौके से फरार हो गए। पुलिस ने पांचों के खिलाफ मामला दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है।
No comments:
Post a Comment