राजसमन्द। जिले के कुंवारिया क्षेत्र के खण्डेल गांव में रविवार शाम को मोटर साइकिल में ओढनी फंसने से दम्पति सहित तीन जने घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल महिला को उदयपुर के लिए रेफर किया गया है।
सूचना के अनुसार शाम करीब छह बजे हुए हादसे में लापस्या निवासी रंगलाल, उसका पिता बद्रीलाल और मां टमूबाई तेली घायल हो गए। कुरज चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद बद्रीलाल व टमूबाई को राजसमंद के लिए रेफर कर दिया गया। सिर में गंभीर चोट लगने से टमूबाई को उदयपुर के लिए रेफर किया गया। रंगलाल ने बताया कि कुरज से लापस्या जाते समय खण्डेल के समीप हवा की वजह से उसकी मां टमूबाई की ओढनी मोटर साइकिल के पिछले टायर में फंस गई जिससे मोटर साइकिल वही जाम हो गई और तीनों नीचे सड़क पर गिर पड़े। इधर सूचना मिलने पर आपातकालीन सेवा 108 के कार्मिक मौके पर पहुंचे और घायल को राजसमंद चिकित्सालय पहुंचाया।
सूचना के अनुसार शाम करीब छह बजे हुए हादसे में लापस्या निवासी रंगलाल, उसका पिता बद्रीलाल और मां टमूबाई तेली घायल हो गए। कुरज चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद बद्रीलाल व टमूबाई को राजसमंद के लिए रेफर कर दिया गया। सिर में गंभीर चोट लगने से टमूबाई को उदयपुर के लिए रेफर किया गया। रंगलाल ने बताया कि कुरज से लापस्या जाते समय खण्डेल के समीप हवा की वजह से उसकी मां टमूबाई की ओढनी मोटर साइकिल के पिछले टायर में फंस गई जिससे मोटर साइकिल वही जाम हो गई और तीनों नीचे सड़क पर गिर पड़े। इधर सूचना मिलने पर आपातकालीन सेवा 108 के कार्मिक मौके पर पहुंचे और घायल को राजसमंद चिकित्सालय पहुंचाया।
No comments:
Post a Comment